स्वास्थ्य संयोजकों का जिलास्तरीय सम्मलेन 19 को पिथौरा में संम्पन्न… जिला स्तरीय वार्षिक कैलेंडर का विमोचन…
February 21, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 21 फरवरी 2023/ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ जिला महासमुंद द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं महासमुंद जिले के पांच सौ कर्मचारियों की उपस्थिति में दिनांक 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को पिथौरा के उजाला पैलेस में जिलास्तरीय प्रथम महाधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि राजा देवेंद्र बहादुर सिंह जी अध्यक्ष वन विकास निगम एवं विधायक बसना अध्यक्षता टार्जन गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छ.ग., श्रीमती उषा पटेल जी अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद, आत्माराम यादव जी अध्यक्ष नगर पंचायत पिथौरा,सम्माननीय अतिथि डॉ. एस. आर. बंजारे जी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद जिला प्रोग्राम अधिकारी रोहित वर्मा ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर सुरेंद्र चंद्राकर हेमकुमार सोनकर मेडिकल आफिसर डॉ महेंद्र चौधरी,डॉ. सुनील मल जी, डॉ. अमृत मुख़र्जी जी, डॉ. विनोद ललवानी जी अमृतम सुपरस्पेसलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं जिले के विकासखंड से खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कसार जी( महासमुंद), डॉ तारा अग्रवाल जी (पिथोरा)ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिथौरा के पदाधिकारी गण एवं पत्रकार गण के मुख्य आतिथ्य एवं गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
जहाँ आर एच ओ कैडर में व्याप्त वेतन विसंगति एवं पदनाम परिवर्तन से सम्बंधित चर्चा प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता द्वारा विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह से किया गया तथा इसे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने निवेदन किया गया । श्रीमती उषा पटेल जी द्वारा आयोजन की तारीफ की साथ ही मांग के सम्बन्ध में जल्द मांग पूरी हो जाये ऐसी कामना किया।
कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं एवं सर्विस बुक अपडेशन को जिला अध्यक्ष विनय प्रधान द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बंजारे सर से चर्चा किया गया जिस पर जल्द ही समस्याओं को दूर करने के लिए ब्लॉक स्तरीय शिविर लगाने की बात कही और स्वास्थ्य संयोजक संघ जिला महासमुंद का जिला स्तरीय वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में योगेश प्रजापति जिला प्रवक्ता संभाग अध्यक्ष सुरेश पटेल के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष विनय प्रधान जी के नेतृत्व में किया गया ! तथा विशेष सहयोग जिला से श्रीमती रश्मि यादव (उपाध्यक्ष)श्रीमती खेलबाई कुलदीप (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष), गिरीश ध्रुव जी (महामंत्री), अमित अवस्थी(सचिव), उपेंद्र चौधरी (कोषाध्यक्ष) एवं सभी ब्लॉक के अध्यक्षो डोलामणी भोई (सराईपाली), धर्मेन्द्र कर (बसना), लोकनाथ पटेल (पिथौरा), मनोज गायकवाड़ (बागबाहरा), राजेंद्र सिदार(महासमुंद)तथा जिले के सभी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारियों के माध्यम से संपन्न हुआ । उपरोक्त जानकारी जिलामिडिया प्रभारी टिकम दीवान द्वारा दिया गया।