भगवान श्री रामचंद्र के आदर्शों को गांव-गांव तक पहुंचाने रामायण मंडली मानसगान समारोह किया जा रहे हैं : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू
February 21, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 21 फरवरी 2023/ विधानसभा मिशन 2023 सिरपुर क्षेत्र ग्राम बंदोरा, नानबारूद, सुकुलबाय अखंड श्री राम चरित्र मानसगान समारोह आयोजन में किसान नेता अशवन्त तुषार साहू शामिल हुआ आयोजक समिति व ग्रामीणों के द्वारा चंदन, गुलाल लगाकर किया स्वागत।
रामायण टोली को श्रीफल राम टोकरी से किया सम्मानित किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तुषार साहू ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र के आदर्शों को गांव-गांव तक पहुंचाने, रामायण मंडली प्रोत्साहित करने एवं स्थानीय कला-संस्कृति को जीवंत बनाये रखने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव के मानस प्रेमी लोग अपने रुचि के अनुसार वादन, गायन के माध्यम से राम भक्ति में लीन रहते है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से गांव स्तर के रामायण मंडलियों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। जिससे स्थानीय कला को राज्य स्तर पर पहचान मिलेगा। तुषार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अच्छी प्रस्तुति देने एवं राज्य स्तर पर जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
साथ में युवा नेता गितेश बृजमोहन पटेल, युवा नेता युवराज निषाद,अध्यक्ष चंद्ररसिंह बरिहा, उपाध्यक्ष सुंदर ध्रुव, संचालक धनीराम ध्रुव, कोषाध्यक्ष जगदीश पटेल ,सचिव शंकर पटेल,सह सचिव अमर सिंह ध्रुव, वेद प्रकाश साहू, गुलशन खड़िया, कमलेश खैरवार, क्रिसलाल ध्रुव, मोहित पटेल, मुकेश खेरवार, नंद कुमार ध्रुव, रामायण खेरवार, रूपलाल, मांगी बरिहा ,थानू् पटेल, जागेश्वर पटेल, जनक खेरवार, नरोत्तम बरिहा, भुवनेश्वर बरिहा, ईश्वर साहू ,मन्नू बरिहा अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।