सर्व आदिवासी समाज ने घुंचापाली में मनाया महाशिवरात्रि का पर्व… आदिवासी समाज कि इतिहास गौरवशाली- जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू
February 20, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
बागबाहरा 20 फरवरी 2023/ सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान एवं सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भीखम ठाकुर जी के नेतृत्व में बूढादेवालय घुँचापाली में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का आयोजन किया गया। जिसमें विशाल जनसंख्या में आदिवासी समुदाय एवं दर्शनार्थिय उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि के रूप में बागबाहरा जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू जी अध्यक्षता सर्व आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष भीखम ठाकुर जी ने किया संरक्षक फूलसिंग ध्रुव जी विशेष अतिथि के रूप में सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष दाऊ विजय बंजारे, देवेश साहू अध्यक्ष साहू समाज, सतनामी समाज युवा जिला अध्यक्ष तरुण ब्यवहार , हीरा नेताम अध्यक्ष गांडा समाज , रमेश चंद्राकर चंद्राकर समाज , सागर चंद्राकर ,पटेल समाज प्रमुख इत्यादि सर्व समाज पदाधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यातिथ्य ने उद्बोधन में कहा कि जल,जमीन, जंगल के पुजारी आदिवासी समुदाय को मैं नमन करता हु। निश्चित ही आदिवासी समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है यह समाज अनेको सत्याग्रही क्रांतिकारियों को जन्म दिया है जिन्होंने अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और अपने प्राणों को बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटे। भारत माता की रक्षा और जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दिये । आदिवासी समाज आज शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं कइयों व्यक्ति आज आईएस ,आईपीएस, डॉक्टर, इन्जियर है । सभी समाज में कुछ न कुछ बुराई रहती हैं आज युवा नशा करके अपने जीवन को बर्बाद कर देते हैं ऐसे बुराई से विनाश ही होता है जिसे हम सब मिलकर इस बुराई को खत्म करने का संकल्प ले ताकी समाज सुशिक्षित ,सांस्कारिक हो समाज मे होने वाले गतिरोध खत्म कर नई दिशा नई ऊर्जा का संचार हो ।
उन्होंने कहा कि इस भव्य आयोजन के लिये और मुख्यातिथ्य में जो सम्मान दिए इसके लिए सर्व आदिवासी समाज बागबाहरा को एवं भीखम ठाकुर जी को ह्दय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उनके हौसलों और जज्बात को नमन करता हूँ । जय महादेव जय बड़ादेव जय सेवा।