देश मे सबसे लबरा और भ्रष्ट सरकार भूपेश सरकार – शेरसिंह यादव

देश मे सबसे लबरा और भ्रष्ट सरकार भूपेश सरकार – शेरसिंह यादव

February 20, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

बागबाहरा 20 फरवरी 2023/ शराब बंदी, बेरोजगारी भत्ता जैसे अनेक लुभावने वायदे करने वाले भूपेश बघेल पर जमकर प्रहार करते हुए भजपा मण्डल खल्लारी के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने कहा, कि देश मे वर्तमान समय मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार कहना कोई गलत नहीं होगा. भूपेश बघेल की सरकार सत्ता मे आने के लिए जनता से अनेक लोक लुभावने वायदे कर सत्ता की कुर्सी पर काबिज है, शराब बंदी के बजाय आज गाँव- गाँव मे शराब खुलेआम बिक रही है, बच्चा -बच्चा नशा का आदी हो रहा है।

जिसके कारण कभी छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया कहलाने वाले प्रदेश मे आज आये दिन रेप, मर्डर, हत्या जैसे अपराध अपने चरम सीमा पर है। छत्तीसगढ़ की हालत दिनों दिन बदहाल होती जा रही है। प्रदेश के देश लाख युवा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा करने वाली सरकार आज तक एक भी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दे पायी है। अब बेरोजगारों को चुनाव नजदीक आने पर मार्च बजट के बाद बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा कर रही है।

भूपेश सरकार नरवा, गरवा, घूरवा, बाडी को अपना महत्वकांक्षी योजना बताकर भ्रष्टाचार करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही है। अनेक गौठानो मे चारा के आभाव मे जानवरों की मृत्यु हो गए। अभी भी अनेक गौठानो मे जानवर ही नहीं है, जानवर गाँव की गलियों मे लावारिस घूमते रहते है। भूपेश सरकार गाँव -गाँव मे शराब बेचकर चुनाव के लिए पैसा इक्कट्ठा कर रही है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी का किस्त किसानो के खातों मे आना बंद करवा दिया. लाखो किसान वंचित हो चुके है, इन पैसो को भी भूपेश बघेल चुनाव मे खर्च करने के लिए उपयोग करेगा।

इस प्रकार भूपेश सरकार की नियत स्पष्ट दिख रहा है. गरीब, मजदूर,किसान के साथ -साथ अनेक विभागीय कर्मचारी आये दिन हड़ताल कर रहे है, लेकिन मांग पूरी नहीं कर रहे है. जिन बुजुर्गों को रमन सरकार पेंशन देती थी, उसे भी भूपेश सरकार बंद कर चुके है, अनेक लोगो का पेंशन का पैसा गटक रहा है भूपेश सरकार.बस्तर मे टारगेट किलिंग का खेल चल रहा है, भाजपा के नेता तथा कार्यकर्ताओ की मृत्यु नक्सली संगठन कर रहे है, जिस पर प्रदेश सरकार को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा।