प्रातः जागरण अभियान, अनवरत जारी…भारतीय संस्कृति को अपनाने, पाश्चात्य संस्कृति के मोह जाल से बाहर निकालने एवं बच्चों को संस्कारवान बनाने के उद्देश्य को लेकर चलाए जा रहे अभियान…
February 8, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
बागबाहरा 08 फरवरी 2023/ ब्लॉक मुख्यालय बागबाहरा से 9 किमी की दूरी पर चंडीमंदिर घुंचापाली से लगा हुआ वन्य ग्राम भालूचूंवा अपने आप में अद्वितीय है। यहां पिछले 3 माह से प्रातः जागरण अभियान अनवरत जारी है। भारतीय संस्कृति को अपनाने, पाश्चात्य संस्कृति के मोह जाल से बाहर निकालने एवं बच्चों को संस्कारवान बनाने के उद्देश्य को लेकर चलाए जा रहे इस अभियान में प्रतिदिवस बड़ी संख्या में ग्राम के स्कूली बच्चे, युवा एवं मातृशक्तियां सम्मिलित होती हैं।
गांव में स्थापित मां चंडी मंदिर प्रांगण पर सभी सुबह 4:30 बजे से 6:00 बजे तक एकत्रित होकर प्रातः भ्रमण के साथ-साथ एरोबिक्स, योग, व्यायाम व सूर्य नमस्कार नियमित रूप से करते हैं।
प्रति मंगलवार होती है मंगल आरती…
यहां हर मंगलवार को धर्म जागरण हेतु मंगल आरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जाता है। मंगल आरती अभियान के तहत प्रति मंगलवार को मां दुर्गा की आरती, हनुमान लला की आरती तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। जिसमे बड़ी संख्या में ग्राम के बच्चे, युवा एवं ग्रामीण जन सम्मिलित होते हैं।
टी-शर्ट वितरण एवं सम्मान समारोह…
इस पुनीत कार्य में ग्राम वासियों के अलावा अंचल के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवम् गणमान्य नागरिकों का भी भरपूर साथ व सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी साथ एवं सहयोग के बदौलत प्रातः जागरण अभियान टीम के तत्वाधान में 5 फरवरी, रविवार को सम्मान समारोह एवं टी-शर्ट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रातः जागरण अभियान में सम्मिलित होने वाले बच्चों को गुलाल वंदन कर सम्मानित करते हुए उन्हें 51 नग टी-शर्ट वितरित किए गए। साथ ही साथ इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले समस्त सम्माननीय सहयोग कर्ताओं को मंच के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
प्रातः जागरण अभियान में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहे शिक्षक केतन साहू जी, प्रधान पाठिका श्रीमती लता साहू जी, पूर्व सरपंच श्रीमती कुसुमलता चंद्राकर जी व चंचल चंद्राकर जी को ग्राम पड़कीपाली निवासी गणेश चंद्राकर जी व गुलशन चंद्राकर जी के द्वारा डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त आयोजन में प्रमुख रूप से नैकूराम ध्रुव, नवीन चंद्राकर, विष्णु ठाकुर (TI) दुर्ग, हरकेश सोनवानी, उप-सरपंच भागीरथी चंद्राकर, कपूरसिंग ध्रुव, श्रीमती मीना चंद्राकर मैडम कुलिया, राकेश दीवान, लखन ध्रुव, गोपाल धुव्र, भूषणलाल साहू (से.नि.शि), भोजराम साहू छग.फैंसी स्टोर, उषा चंद्राकर देवरी, पद्मिनी साहू, नानासाहेब मानिकपुरी, जैन इलेक्ट्रीकल्स बागबाहरा, राकेश निषाद, भूषण साहू, हेमंत सोनवानी, नीलकंठ साहू, मनहरण ध्रुव, मुकेश ठाकुर, मनोज वर्मा, संतोष ध्रुव, मोहन ध्रुव, देवशरण चंद्राकर, सौरू चंद्राकर, श्रेया चंद्राकर, भूपेश साहू, हितेश साहू, श्रीमती जानकी बरिहा, डागेश्वर वर्मा, फूलसिंह नेताम, एवं समस्त ग्रामवासी सहयोगी उपस्थित रहते हैं।