‘‘मैक में तीन दिवसीय कला कार्यशाला’’

‘‘मैक में तीन दिवसीय कला कार्यशाला’’

February 8, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,08 फरवरी/महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर में 1 से 3 फरवरी 2023 तक इंटीरियर डिजाइन के छात्रों के लिए 3 दिवसीय कला कार्यशाला का आयोजन किया गया। सत्र की विशेषज्ञ सुश्री निबेदिता पांडा थीं, जिन्होंने पूरे तीन दिन सत्र लिया और छात्रों को विभिन्न रचनात्मक तकनीकों का उपयोग करके अलग-अलग कलाकृतियां बनाने के लिए निर्देशित किया। सुश्री पांडा 8 वर्षों से पिडिलाइट के साथ विशेषज्ञ कला परामर्शदाता हैं और पिछले 4 वर्षों से रायपुर में 300 से अधिक कार्यशालाएँ आयोजित कर चुकी हैं।


कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रमाणित आर्ट मेंटर के मार्गदर्शन से छात्रों के व्याख्यात्मक कौशल में सुधार करना था। सत्रों में मिनिएचर पॉटरी, पेबल आर्ट और सिल्हूट आर्ट पर व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल था। डिजाइनों की परिकल्पना छात्रों द्वारा व्यक्तिगत रूप से उनकी संबंधित कलाकृतियों के लिए की गई थी और यह प्रक्रिया संरक्षक के मार्गदर्शन में थी। कार्यशाला छात्रों के पाठ्यक्रम के अनुसार थी जिससे उन्हें 2डी और 3डी रचना के माध्यम से डिजाइन के सिद्धांतों को समझने में मदद मिली। सुश्री पांडा ने छात्रों को छोटे स्तर पर विभिन्न माध्यमों में पेंटिंग, मूर्तिकला और मिट्टी के बर्तनों जैसे कला के विभिन्न रूपों के बारे में जानने में मदद की और छात्रों को डिजाइन के विभिन्न तत्वों और विभिन्न संरचनाओं को बनाने के लिए उनके समामेलन को समझने में भी मदद की। छात्रों ने कार्यशाला के दौरान अत्यधिक झुकाव किया और रोजमर्रा की जिंदगी के साथ-साथ अमूर्त कला के दिलचस्प डिजाइनों के साथ आए। कार्यशाला में विभाग के सभी छात्रों, एचओडी और संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. एम एस मिश्रा और एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सबरवाल के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया।