
खल्लारी आंवराडबरी में कृषक नेत्र शिविर का 36 वां साल…लगभग 187 लोगो का नेत्र परीक्षण.. अरबिंदो नेत्र चिकित्सालय रायपुर रहे सहभागी…
January 22, 2023
खल्लारी 22 जनवरी 2023/ कृषक नेत्र शिविर एवं कल्याण समिति आंवराडबरी खल्लारी द्वारा 36वां वर्ष एक निश्चित तिथि 20 जनवरी को नेत्र परीक्षण व चश्मा वितरण विश्रामगृह आंवराडबरी में कर मोतियाबिंद वाले को अरविन्दो नेत्र चिकित्सालय रायपुर विशेष उपचार के लिए भेजा गया। नेत्र शिविर आयोजन में मुख्य अतिथि समिति संरक्षक डॉ. आर बेपारी, अध्यक्षता डॉ थान सिंह चन्द्राकर,विशेष अतिथि डॉ. विजय शर्मा ,डॉ. ज्ञान सिंह साहू,मोहित चन्द्राकर,दाऊ लाल चन्द्राकर,थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी जी, भुखन साहू,राज किशोर अग्रवाल,खोरबाहरा साहू,तोषण साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सभा संचालन समिति सचिव कुबेर प्रकाश गिरि प्राचार्य ने की, सर्व प्रथम मां खल्लारी की पूजा अर्चना मंत्रोच्चार से कर शुभारम्भ किया गया। सचिव गिरि जी ने बताया कि 1987 से संचालित यह 36 वां वर्ष में लगभग 187 लोगो ने नेत्र परीक्षण कराया जिसे क्रमशः 20 से 30 तक की संख्या में मोतियाबिंद आपरेशन में हर दो दिन बाद आंवराडबरी से अरविन्दो नेत्र चिकित्सालय रायपुर भेजा जाएगा जो जनवरी से मार्च तक भेज सकते हैं।
समिति नेत्र पीड़ित को निःशुल्क आवागमन,आवास,ऑपरेशन,दवाई,चश्मा,भोजन की सुविधाएं सहित प्रत्येक मरीज़ का ध्यान रखते हुए साथ मे सहयोगी किसी एक को भोजन व्यवस्था भी देगी।

शिविर में अरविन्दो नेत्र चिकित्सालय रायपुर से सात की टीम,बागबाहरा स्वास्थ्य विभाग से पांच की टीम ,समिति से ग्यारह सदस्य व नेत्र पीड़ित व सहयोगी लगभग 200 लोगो ,देव संस्कृति उच्च माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द से 10 वालेंटियर्स के सहयोग से आयोजन सम्पन्न हुआ। अंत मे समस्त चिकिसक टीम,वालेंटियर्स को समिति द्वारा पेन डायरी भेंटकर सभा समापन की गई।
उपरोक्त जानकारी समिति के सचिव कुबेर प्रकाश गिरि ने दी।


