
खरोरा में शाला प्रबंधन समिति की विशेष बैठक संपन्न शासन द्वारा निर्धारित एजेंडा पर चर्चा… “सदस्यों ने ली निपुण भारत शपथ ग्रहण”
January 21, 2023
महासमुंद 21 जनवरी 2023/ शासन के निर्देशानुसार 20 जनवरी को प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक खरोरा में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से निपुण भारत अभियान (FLN) परिचय तथा उसके अनुरूप लक्ष्य निर्धारण, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अर्धवार्षिक परीक्षा व बेसलाइन के परिणाम, शाला को प्राप्त विभिन्न अनुदान की जानकारी एवं व्यय अनुमोदन, तीन वर्षीय शाला विकास योजना, उपचारात्मक शिक्षण, पुस्तकालय का नियमित उपयोग, शाला में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग, शाला सुरक्षा, बस्ता विहीन शाला में समुदाय का सहयोग सहित विभिन्न विषयों पर प्रधान पाठक गायत्री चन्द्राकर के मार्गदर्शन में शिक्षिका कुमुदिनी चन्द्राकर द्वारा एजेंडेवार जानकारी दी गई।

बैठक में ग्राम पंचायत के सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर, पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गा चंद्राकर प्राथमिक शाला के अध्यक्ष संगीता यादव, उपाध्यक्ष खेलन चंद्राकर, आशा परमार सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक उमेश भारती गोस्वामी द्वारा उपस्थित सदस्यों को निपुण भारत शपथग्रहण कराया गया।
बैठक को सफल बनाने में रामेश्वरी ध्रुव, मोना चन्द्राकर, प्रीति तिवारी, माया भोसले, कुमुदिनी चन्द्राकर, ओमप्रकाश शर्मा, रामप्रसाद चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा।



