वाणिज्य परिषद द्वारा लक्ष्य निर्धारण पर सेमिनार का आयोजन

वाणिज्य परिषद द्वारा लक्ष्य निर्धारण पर सेमिनार का आयोजन

January 17, 2023 0 By Central News Service

  रायपुर , 17 जनवरी-गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी रायपुर के वाणिज्य  परिषद  द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय  लक्ष्य का निर्धारण  और उसे प्राप्ति हेतु नियोजन रहा वक्ता के रूप में डॉक्टर राजेंद्र शुक्ला वरिष्ठ प्राध्यापक दुर्गा महाविद्यालय रहे इन्होंने विषय को बताते हुए कहा उद्देश्य हमारे लक्ष्य होते हैं जिन्हें प्राप्त करने की इच्छा होनी चाहिए तथा उसी के आधार पर वास्तविक निष्पादन का मापदंड तय होता है नियोजन से आशय उद्देश्य तथा लक्ष्यों का निर्धारण तथा उन्हें प्राप्त करने के लिए एक कार्य विधि का निरूपण करने से है अर्थात - क्या करना है, कैसे करना है, दोनों से संबंधित होते हैं साथ ही स्मार्ट लक्ष्य के बारे में उदाहरण के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि बिना लक्ष्य का कोई काम नहीं होता बिना लक्ष्य का व्यक्ति नदी के बीच में नाव की तरह होता है जो  तट के किनारे नही पहुंचता या पहुंच भी जाय तो किस किनारे लगेगा यह निश्चित नही होता।अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नियोजन  करना पड़ता है तभी हम अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम में वाणिज्य परिषद के सचिव डॉ राजेश अग्रवाल, श्रीमती रात्रि लहरी, ज्योति वर्मा, माया शर्मा, राबिया खान व समस्त छात्राएं उपस्थित रहे संचालन श्रीमती कविता सिलवाल द्वारा किया गया।