अमितेश बने जेकॉम चेयरमैन

अमितेश बने जेकॉम चेयरमैन

January 17, 2023 0 By Central News Service

रायपुर,17 जनवरी/जेसीस चेम्बर ऑफ कॉमर्स (जेकॉम) जो की जेसीआईं ने अपने सदस्यों के बीच व्यापार के आदान प्रदान को बढ़ावा देने के लिए विगत वर्ष गठन किया था जिसके विस्तार में मंडल 9 जो कि ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और विदर्भ को मिलाकर कर बना हुआ हैं के लिए वर्ष 2022 में मंडल 9 में जेसीसी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के विस्तार हेतु जेसी अबनिश वर्ष 2022 के चेयरमैन अपने कार्यकाल समाप्ति पश्चात सिविल लाइन्स स्थित वृंदावन हॉल में अपनी कार्यकारिणी सदस्यों का सम्मान करने पश्चात वर्ष 2023 जेसीस चेम्बर ऑफ कॉमर्स (जेकॉम) मंडल 9 की बागडोर सम्भलने रायपुर शहर के जेसी अमितेश पाठक ने शपथ ली एवं जेसीस चेम्बर ऑफ कॉमर्स (जेकॉम) के माध्यम से जेसी सदस्यों के व्यापार में जेकॉम के माध्यम से कैसे बेहतर विस्तार कर सकेंगे बताया इस दौरान जेसी हरीश मंत्री के द्वारा एक निःशुल्क वर्कशॉप भी आयोजित किया गया जिसमे अपने मुनाफे को 10 गुना कैसे बढ़ाये के बारे में जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के उद्योगपति, जेसीआई इंडिया के सलाहकार श्री राजेश अग्रवाल जी (GK TMT) उपस्थित रहें एवं मण्डल 9 के वरिष्ठ सदस्य जेसी राजेश सर्राफ जी, जेसी योगिता जायसवाल जी, मण्डल 9 के मण्डल अध्यक्ष जेसी आकाशy सुन्दरानी जी और ओडिसा, छत्तीसगढ़ एवं विदर्भ से जेसीआई के वरिस्ठ सदस्यों समेत नामी उद्योगपति भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम की जानकारी जेसी अंकित जैन जी ने दी।