रायपुर राज देवांगन समाज का बैठक संम्पन सभी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन हेतु कार्यभार सौंपा गया

रायपुर राज देवांगन समाज का बैठक संम्पन सभी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन हेतु कार्यभार सौंपा गया

January 17, 2023 0 By Central News Service

रायपुर 17 जनवरी – रायपुर राज देवांगन समाज का बैठक संम्पन सभी कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा गया 29 जनवरी दिन रविवार को
मां परमेश्वरी मनोकामना महायज्ञ
युवक युवती परिचय सम्मेलन
आदर्श विवाह
रक्तदान शिविर
देवांगन महात्सव
का कार्यक्रम रखा गया है
इस बैठक में मुख्य रूप से श्रीचंदू देवांगन सभापति के रूप उपस्थित थे बैठक में
सोहन देवांगन

आनन्द देवांगन
सुमित देवांगन
तिलेश्वर देवांगन
प्रगति देवांगन
प्रियंका देवांगन
सोनू देवांगन
गोलू देवांगन
टिकेश्वर पीताम्बर चन्द्रशेखर हेमंत कुमार आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम
रायपुर राज देवांगन एवं समस्त दस मण्ड़ल के द्वारा
अश्वनी नगर। समुदाय भवन महादेव घाट रोड जगन्नाथ मंदिर के सामने आयोजन होगा।