वल्लभाचार्य के वाणिज्य संकाय मे अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन…

वल्लभाचार्य के वाणिज्य संकाय मे अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन…

January 14, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

महासमुंद 14 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग  के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के एकेडमिक कैलेंडर अनुसार शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय  महासमुंद में  प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट के निर्देशानुसार एवं  विभागाध्यक्ष अजय् कुमार राजा के मार्गदर्शन में वाणिज्य संकाय में स्नातक स्तर की अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों मे प्रथम पाली 11.30 से 1.30 बजे एवं द्वितीय पाली 2.00 से 4.00 बजे तक  05 जनवरी 2023 से किया गया ,  जिसमें बीकॉम प्रथम, बीकॉम द्वितीय एवं बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए , परीक्षा का समापन 14 जनवरी 2023 को हुआ । 




 अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजन का  उद्देश्य   विगत 2 वर्षों से वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण   अध्यापन संबंधी हुए दुष्प्रभाव को दूर करने, विद्यार्थियो के लेखन कौशल , बैठक क्षमता एवम उत्तरपुस्तिका मे प्रस्तुतिकरण में वृद्धि करना है,साथ ही  बी.कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थी महाविद्यालय स्तर  के  परीक्षा प्रणाली से अवगत हो सके , जिससे विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम ला सके । वाणिज्य संकाय की अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान प्राचार्य महोदया द्वारा परीक्षा कक्ष का निरीक्षण किया गया ।


 इस परीक्षा का संचालन सहायक प्राध्यापक श्रीमती राजेश्वरी सोनी, मनबोध चौहान ,कुमारी  मनीषा बेहरा, श्रीमती परवीन करीम , गुप्तेश नामदेव , योगेश कुमार साहू ,कौसल् साहु एवम स्नातकोत्तर स्तर के  विद्यार्थियों  रोहित धीमर्, अजय साव्, ख्याति पटेल, यशस्वी शर्मा, खुशबू सोनी ,वासु शर्मा ,मनीष चौहान ,ऋषभ यादव ,वंदना सेन, पुष्पेंद्र नामदेव, बरखा एमकॉम तृतीय सेमेस्टर से एवं बरखा राठी, साइमा खान, रौशन बग्गा, प्रियांशु तिवारी एमकॉम प्रथम सेमेस्टर से परीक्षा कार्य मे सहयोग प्राप्त् हुआ ।