
राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन.. चयनित खिलाड़ियों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने दी शुभकामनाएं…
January 14, 2023
महासमुन्द 14 जनवरी 2023/ राजनांदगांव में आयोजित अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज महासमुन्द के 16 छात्रों का चयन किया गया है। आज शनिवार को चयनित सभी खिलाड़ियों व कोच मैनेजर ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि 23 जनवरी को राजनांदगांव में अंतर महाविद्यालय राज्य स्तरीय हैंडबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें पीजी कॉलेज के 16 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आज शनिवार को चयनित सभी खिलाड़ियों ने
जिला ओलंपिक संघ के सचिव सैयद इमरान अली के नेतृत्व में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर जी से मुलाकात की।

इस दौरान कौनन मोहम्मद, त्रिवेंद्र यादव, धनंजय चेलक, आदित्य चंद्राकर, हिमांशु साहू, आदित्य साहू, रोशन यादव, जयचंद दास, सिफ्टेन रजा, मोनू सिंह, सकलेन अहमद, कबीर अहमद, लालू यादव, कुंदन चंद्राकर सहित रुपेश महिलांग, टिकेश्वर साहू, कपिल पेदरिया, मुकेश पेदरिया उपस्थित थे।


