ग्राम पंचायत खरोरा, सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर की कुशल नेतृत्व में विकास पथ की ओर अग्रसर
January 12, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 12 जनवरी 2023/ नगर से लगे हुए गांव खरोरा में सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर के कुशल नेतृत्व में गांव खरोरा लगातार विकास पथ की ओर अग्रसर हो रही हैं, आज 3 लाख रुपए के सी सी रोड ऊपर खार मार्ग हास्पिटल के पास का भुमिपुजन जनपद सदस्य कुनाल चंद्राकर सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर, उपसरपंच श्रीमती हेमलता कौशल चंद्राकर, पंच तेजराम चंद्राकर, श्रीमती भुमिका देवनारायण चंद्राकर के करकमलों से की गई।
वर्तमान में पांच दुकान व्यवसायिक परिसर साई मंदिर के सामने, शहीद स्मारक के पास सामुदायिक भवन, मंडल के घर से शीतला मंदिर तक राऊतपारा में नाली निर्माण, जैतखाम से खिलावन के घर तक नाली निर्माण, इंदिरा मैदान में नाली निर्माण और बंधुआ तालाब के पार में पींचिग का कार्य प्रगति पर है, यह सब कार्य एक माह में पूरी कर ली जाएगी, इस तरह गांव खरोरा लगातार विकास कार्य की ओर अग्रसर हो रही है, साथ ही गांव खरोरा में प्रतिवर्ष 30 से 40 लाख रूपये की कार्य महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत की जाती हैं इन सब विकास कार्यों का पुरा श्रेय यहां की सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर जी ने समस्त ग्राम वासियों एवं ग्राम खरोरा से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों को दिया है।
जो लगातार इन कार्यों में हमारा सहयोग करते हैं और हमारे गांव को आगे निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ने में सहयोग करते है, अभी वर्तमान में मेडिकल कालेज बनना भी गांव में प्रस्तावित है, इन विकास कार्यों को लेकर ग्राम खरोरा को जिलाधीश महोदय द्वारा लगातार दो वर्ष मे दो बार पुरस्कृत किया है, इसके लिए समस्त ग्रामवासी, पंचगण उपसरपंच और सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर जी बधाई के पात्र हैं, हम सब मिलकर हमारे गांव को ऐसे ही विकास पथ की ओर अग्रसर करने के लिए कार्य करते रहें ।