महाविद्यालय में आईडीपी निर्माण हेतु वर्कशॉप का आयोजन…
January 11, 2023संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 11 जनवरी 2023/ कल दिनांक 10 जनवरी को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल की अध्यक्षता, डॉ रीता पांडे नोडल अधिकारी आईडीपी ,श्रीमती करुणा दुबे संयोजक आईडीपी के संयोजन में अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा रायपुर के आदेशानुसार महाविद्यालय के 2022- 23 से 2027- 28 तक संस्थागत विकास योजना (आईडीपी) महाविद्यालय के अधोसंरचना एवं विकास हेतु बनाए जाने वाले प्लान हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन 2:30, कक्षा क्रमांक 7 रूसा भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।
तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य महोदय डॉक्टर अनुसुइया अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा किया गया यह महत्वपूर्ण प्रयास है जिसमें हमें आगे महाविद्यालय के अधोसंरचना एवं बजट निर्माण में क्या चाहिए। इससे संबंधित जानकारी मांगी गई है जो महाविद्यालय के विकास के लिए बहुत जरूरी है ,नोडल अधिकारी आईडीपी डॉ रीता पांडे ने अपने उद्बोधन में आईडीपी निर्माण हेतु महाविद्यालय के समस्त विभाग अपने आने वाले 5 वर्षो के विकास हेतु प्लान बनाकर प्रस्तुत करें जो महाविद्यालय के विकास के लिए महत्वपूर्ण है,तथा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर कीर्ति श्रीवास सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ,संभाग स्तरीय समिति सदस्य आईडीपी, शासकीय महाविद्यालय अभनपुर जिला रायपुर द्वारा महाविद्यालय में आईडीपी के निर्माण हेतु महाविद्यालयीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया। महाविद्यालय के अधिकारियों द्वारा जो प्लान बनाया जा रहा है वह वास्तविक धरातल पर आधारित होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में डॉ आरके अग्रवाल डॉक्टर नीलम अग्रवाल , सी खलको , ऐस आर रात्रे , मनीराम धीवर डॉक्टर दुर्गावती भारती डॉक्टर ईश्वरी प्रसाद चेलक श्रीमती सरस्वती सेठ, अजय कुमार राजा, श्रीमती राजेश्वरी सोनी , दिलीप कुमार बढ़ाई , दिलीप लहरे, अजय कुमार देवांगन, मनबोध चौहान, कुमारी प्रियंका चक्रधारी, कुमारी मनीषा बेहरा, जगदीश सत्यम, सुश्री प्रियंका सोनवानी, केसर चंद्र वनपाल, डॉक्टर जीवन लाल चंद्राकर, श्रीमती गायत्री चंद्राकर, विजय कुमार मिर्चे ,कुमारी मृणाली चंद्राकर, नरेश मीरी, श्रीमती कविता भावलकर, गौरव सोनी, कुमारी दीप्ती पटेल, डॉक्टर ममता सिरमौर, कुमारी नम्रता तंबोली, कुमारी डाकेश्वरी साहू, कुमारी रंजीता पटेल, टीकम साहू, कुमारी पूजा यादव, कुमारी रेणुका साहू, कुमारी शिवानी तवेरकर, गुप्तेश नामदेव, कुमारी दीपिका साहू, श्रीमती रोशनी ध्रुव, शशि कुमार सोनी, राजेश शर्मा, वेद देवांगन , सौरभ साहू ,कुमारी लच्छवंतीन जांगड़े एवम् अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कन्हेर व आभार प्रदर्शन श्रीमती करुणा दुबे द्वारा किया गया।