बागबाहरा- तेंदूकोना में राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय दिवस कार्यक्रम…एक अच्छे विद्यार्थी और युवा अपनी काबिलियत से देश में इतिहास रचते है – जनपद उपाध्यक्ष भेखलाल साहू
January 11, 2023बागबाहरा 11 जनवरी 2023/ राष्ट्रीय सेवा योजना हाई स्कूल तेंदुकोना के तृतीय दिवस के कार्यक्रम में भेखलाल साहू जनपद उपाध्यक्ष मुख्यातिथि एवं प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित हुए ।
दिनांक 09 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत प्रातः एन. एस. एस के विभिन्न गतिविधियों को संपन्न कराकर। दोपहर मध्यांतर दो बजे भोजन अवकाश किया गया। भोजन अवकाश के पश्चात द्वितीय पहर तीन बजे जनपद पंचायत बागबाहरा के उपाध्यक्ष भेखलाल साहू जी की मुख्य आथित्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल एवम् सामोहिक नृत्य एवम प्रहसन प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य एस. एस. दीवान जी ने मुख्य अथिति जी का सरल व मिलनसार व्यक्तित्व से परिचय कराया।
मुख्य अथिति में अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न गतिविधियों जो जीवन में उतारते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करने, अपने में सेवा भाव को उजागर करने, युवा शक्ति समाज सुधार करने में सक्षम है युवाओं के लिए असंभव शब्द नही होना चाहिए एक विद्यार्थी ही था जिसने चांद पर जाने की सोच रखी और संभव कर दिखाया। हर विद्यार्थी/युवा में एक अनोखी काबिलियत होती है जिसमे वो बहुत कुछ अच्छा कर सकते है और देश का नाम रौशन कर सकते है। अपने इसी काबिलियत को पहचानते हुए सचिन क्रिकेटर बने श्री कलम साहब वैज्ञानिक बने। अपनी खेल के हुनर की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा जीवन में मिलने वाले मौके को कभी नहीं खोना चाहिए बस अपना प्रयास बनाए रखे।
अथितियो का आभार एन. एस. एस प्रभारी आर. एन प्रधान जी ने किया कार्यक्रम का संचालन आर.आर.दीवान द्वारा किया गया कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विद्यालय के शिक्षक प्रधान सर जी ,पटेल सर जी ,रामनारायण सर जी ,ध्रुवंशी सर जी ,सोनी सर जी , श्रीवास्तव सर जी , विद्यार्थी, एवम ग्राम के गणमान्य नागरिक उपास्थि रहे।