कांग्रेस का 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के लिए प्रभारी नियुक्त- जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर
January 8, 2023महासमुंद 08 जनवरी 2023/ जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान 26 जनवरी से दो महीने तक बूथ,सेक्टर और जोन स्तर पर पदयात्रा निकाली जाएगी।पदयात्रा में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और केंद्र सरकार के वादे और उसके खिलाफ मोदी सरकार के निर्णय , छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्षों में किये गए आर्थिक अपराध, भ्रष्टाचार को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा ।
श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि साथ ही राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा” का उद्देश्य व केंद्र सरकार द्वारा जनता के बीच मुद्दों को हटाकर सम्प्रदाय और धर्म के नाम पर विभाजन करने के क्या परिणाम हो सकते है, देश मे मोदी सरकार प्रजातंत्रितक मूल्यों को अक्षुण रखने में क्यो असफल रही है ,राहुल गांधी की यात्रा को जनता का सहयोग,देश के बड़े बड़े राजनेता, अर्थशास्त्रियों का, शामिल होना आदि पर जनता के बीच चर्चा की जाएगी।हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोगों के बीच जिक्र करेंगे। योजना के हितग्राहियों से सीधी बात रखेंगे।
इस दौरान उनसे योजनाओं के संबंध में रायशुमारी करेंगे। राज्य शासन के चार वर्ष के कार्यकाल का फीडबैक भी लेंगे। विधानसभा स्तर पर लोगों की रायशुमारी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएंगे। महासमुंद जिले के चारों विधानसभा में 26 जनवरी से निकाले जा रहे हैं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए महासमुद शहर मंजीत सलूजा, महासमुंद ग्रामीण महेन्द्र बाघ, झलप पटेवा अनंत वर्मा, हुलास गिरी गोस्वामी,सांकराआत्माराम यादव,बसना दाऊलाल चंद्राकर,सरायपाली शहर – गणेश शर्मा,सरायपाली ग्रामीण रुपेश गोयल,भंवरपुर अजय नंद छुईपाली- रंजीत कोसरिया,बागबाहरा शहर बलविंदर सिंह सलूजा,बागबाहरा ग्रामीण मोहित ध्रुव, कोमाखान गौरव चंद्राकर को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आगे डॉ रश्मि ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काम किया है. किसानों की आय में वृद्धि हुई है. छत्तीसगढ़ की कला को भारत में पहचान मिली है. कोरोना काल में भी सरकार ने लोगों की सेवा की है. हम कथनी और करनी में विश्वास करते हैं जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि एक बात तो साफ हो गई कि बीजेपी यह मान चुकी है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर सकती है. इसलिए बीजेपी ने केंद्रीय एजेंसियों को दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है यह भी कहा कि जनता भी अब जान चुकी है कि भाजपा के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को सिर्फ बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।