शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित….

शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित….

January 8, 2023 0 By Central News Service

महासमुंद 08 जनवरी 2023/ शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों अतिथि व्याख्याता जनभागीदारी शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा हेतु ऑनलाइन गूगल फॉर्म तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।

IQAC संयोजक अरविंद साहू ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया की गूगल फॉर्म टूल से किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत सर्वेक्षण अथवा परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन क्रिएट कर सभी जानकारियों को बिना किसी अतिरिक्त मेहनत के आसानी से सर्वेक्षण डाटा मूल्यांकन आदि किया जा सकता है इससे न केवल डाटा तैयार करने में मदद मिलती है साथ ही सटीक जानकारी भी एकत्रित हो जाती है। प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक एवं इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट कमिटी संयोजक डॉ मनोज कुमार शर्मा ने समस्त स्टाफ को उच्च शिक्षा विभाग के नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इंस्टीट्यूशनल डेवलपमेंट प्लान की जानकारी प्रदान की।

उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रत्येक संस्था को अपनी 5 वर्षीय विकास योजना बनानी है। जिसके लिए संस्था को अपने लक्ष्यों प्राथमिकताओं एवं प्रतिबद्धताओं को पहचान कर समयबद्ध तरीके से कार्य योजना तैयार करनी है। जिसके अंतर्गत बेसलाइन डाटा तैयार करना संस्था का SWOC विश्लेषण, भविष्य की कार्य योजना तैयार करें ताकि संस्था युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने कि अपनी सामाजिक एवं राष्ट्रीय जिम्मेदारी का निर्वहन पूरा कर सके।


इस कार्यक्रम का संचालन नेक्स आयोजक डॉ स्वेतलाना नागर ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शील भद्रकुमार ने समस्त प्राध्यापकों को महाविद्यालय आचरण संहिता की संक्षिप्त जानकारी दी समस्त स्टाफ को महाविद्यालय विकास के लिए आगे बढ़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।