लक्ष्य निर्धारित कर छात्राएं अध्ययन करें – डॉ किरणमयी नायक,…………………….डागा कन्या महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया.
December 29, 2022
रायपुर – कचहरी चौक स्थित प्रमिला गोकुल दास डागा कन्या महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय विद्यालय समिति के तत्वावधान में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक उपस्थित हुयी l कार्यक्रम में राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की l इस अवसर पर कार्यक्रम में समिति के सचिव अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष मदन लाल तालेड़ा, रूपचंद श्रीश्रीमाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री गोवर्धन दास डागा, पी आर गोलछा, श्री सुरेश शुक्ला अध्यक्ष अशासकीय महाविद्यालय, श्री देवाशीष मुखर्जी प्राचार्य महंत कालेज, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता घई, छात्र संघ प्रभारी स्मृति अग्रवाल, डॉ पद्मा शर्मा, डॉ जाली पॉल, डॉ गायत्री शर्मा, राष्ट्रीय विद्यालय के प्राचार्य पी डी दीवान एवं शिक्षकगण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माँ के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग की अध्यक्ष ने अपने उदबोधन में कहा कि आज के समय में महिलाये और लड़किया को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l
1- उन्हाने कहा कि वे अपना समय मोबाइल फोन मे बर्बाद ना कर पढ़ाई पर ध्यान दे क्योंकि माता पिता मेहनत करके उन्हें पढ़ने भेजते हैं l यह समय भविष्य बनाने का है। उन्होंने कहा कि माता पिता के उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करे l इस दौरान राष्ट्रीय विद्यालय समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ मानसिक और शारीरिक शिक्षा भी जरूरी होती है l एक बेटी शिक्षित सुशिक्षित होकर मायका और ससुराल दोनों को शिक्षित करती है l मेरी शुभकामना है कि महाविद्यालय मे अध्यनरत छात्राएँ अध्ययन कर उच्च पद को प्राप्त करे l कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी l जिससे उपस्थित अतिथिगण एवं दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए l