सड़क दुर्घटना में कचना निवासी केशवराम साहू की मृत्युयमराज के रूप में गांव की गलियों में दौड़ रही रेत से भरी हुई ओवर लोड हाईवासड़क दुर्घटना से ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर करते हुए हाईवा पर किया पथराव

सड़क दुर्घटना में कचना निवासी केशवराम साहू की मृत्यु
यमराज के रूप में गांव की गलियों में दौड़ रही रेत से भरी हुई ओवर लोड हाईवा
सड़क दुर्घटना से ग्रामीणों ने आक्रोश जाहिर करते हुए हाईवा पर किया पथराव

February 28, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव — पुलिस चौकी बिरेझर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचना विकासखंड कुरूद में रविवार को करीब दोपहर 3 बजे रेत से भरी तेज रफ्तार हाईवा ने मोटर साइकिल को मारी टक्कर ग्रामीण की हुई मौके पर ही मौत। पुलिस चौकी बिरेझर से मिली जानकारी के अनुसार हाईवा क्रमांक सी जी 07बी यू 8553 रेत भरकर बिरेझर होते हुए कचना आ रहा था इसी दरमियान केशव राम साहू अपना काम करके प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 07 एल एस 0694 पर खाना खाने घर जा रहा था इसी बीच तेज रफ्तार रेत से भरी हाईवा ने ग्राम पंचायत भवन कचना के पास जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर इतनी जबरदस्त हुई थी कि केशवराम पिता मुरहाराम साहू 40 वर्ष का घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । घटना की सूचना मिलते ही बिरेझर पुलिस चौकी प्रभारी शांता लाकड़ा अपने दल बल के साथ कचना पहुंची थी। दुर्घटना के बाद हाईवा के ड्राइवर फरार हैं। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा पर किया पथराव । मौके पर पहुंची बिरेझर पुलिस चौकी प्रभारी शांता लकड़ा ने लाश का पंचनामा कर मरचूरी पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेजी। इस घटना को देखते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में बिरेझर से कचना मार्ग पर हाईवा ना चलाने के लिए पुलिस चौकी बिरेझर को सूचनार्थ किए थे लेकिन अभी इस मार्ग पर अंधाधुन हाईवा दौड़ रही थीं। ग्रामीणों ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी ओवरलोड रेत से भरी हाईवा दिन-रात अंधाधुन इस मार्ग में दौड़ रही है। वाहन चालकों को हिदायत देने के बावजूद भी अपनी मनमानी करते हुए तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे हैं जिसका परिणाम एक ग्रामीण को अपना प्राण देकर चुकाना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने अब इस मार्ग पर किसी भी प्रकार की ओवरलोड हाईवा चालने का विरोध कर रहे हैं अगर इस मार्ग में अब हाईवा चलाई गई तो ग्रामीण सड़क पर उतर कर विरोध करने को तैयारहै।