व्यापारी हित की चिंता आज इतनी क्यो – ? तीन वर्ष काम करने दिये होते तो ये हाल न होता
March 1, 2021रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि पूरे देश में भारत बंद सफल रहा। छ.ग. की राजधानी में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकनें वालों ने विरोध किया, वातावरण को खराब किया। तीन साल व्यापारियों की समस्याओं से दूर रहनें वालें, कोरोना काल में भी गहरी गुफाओं के अन्दर चैन की नींद सोनें वालें लोग आज व्यापारी हित की बात कर झूठे आरोप लगा रहें है, व्यापारी हित की लड़ाई लड़ने की जगह जीएसटी से व्यापारी वर्ग को होने वाली परेशानियों के समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे है।
जीएसटी से होने वाली गंभीर समस्याओं को समझने के बाद भी अपना राजनीतिक स्वार्थ पूरा करना उनकी प्राथमिकता बन गई है। चेम्बर चुनाव के माहौल को देखते हुए अपनी हिलती हुई कुर्सी को छोड़कर अपने राजनीतिक वजूद को बचाना उनकी मजबूरी बन गई है। झूठे अरोप प्रत्यारोप से जय व्यापार पैनल का कुछ बिगड़ने वाला नहीं है, अपितु उनकी फितरत उनकी नियत साफ दिखाई दे रही है और इसका खामियाजा उनकों आने वाले चुनाव में भुगतना होगा।
वही दूसरी तरफ व्यापारी हित की लड़ाई लड़ने वाला जय व्यापार पैनल व्यापारियों के बीच जाकर सम्पर्क में लगा हुआ है। श्री अमर पारवानी , अजय भसीन, एवं उत्तम गोलछा के साथ अन्य सदस्यों ने बिलासपुर, चकरभाटा, अकलतरा, आदि क्षेत्रों का दौरा कर हाल चाल पूछा व्यापार में आगे कैसे बढ़े, सुझाव दिया । उपरोक्त स्थानीय व्यापारी संगठनों नें जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी एवं सदस्यों का उत्साह के साथ भारी संख्या में स्वागत किया एवं चुनाव में पूर्ण समर्थन देकर विजयी बनाने का वादा किया।
दूसरी तरफ युवा टीम नें तिल्दा नेवरा, खरोरा, सिमगा, का दौरा किया वहां के व्यापारियों ने युवा टीम का प्रसन्नता के साथ स्वागत किया। उनका कहना था, कि आप लोग घवराएं नहीं दूसरे पैनल के लोग आप लोगों के प्रति जितना नकारात्मक प्रचार करेगें उतना आपके पैनल को फायदा होगा। व्यापारी वर्ग शांति चाहता है। अमर पारवानी जी कि विनम्रता, शालीनता, सक्रियता एंव उनकी कार्यक्षमता व व्यवहार कुशलता से पूरा व्यापारी वर्ग अच्छी तरह परिचित है। जय व्यापार पैनल की जीत निश्चिित है, जिनके पैरों के नीचें से सत्ता की जमीन खिसक रहीं है, वर्षो की सत्ता जा रही है, उनकी बौखलाहट स्वाभाविक है।
विक्रम सिंह देव
जय व्यापार पैनल
88899-02381