अकलतरा के व्यापारियों ने एक स्वर में दिया, जय व्यापार पैनल को समर्थन व्यापारियो ने कहा इस बार – जय व्यापार

अकलतरा के व्यापारियों ने एक स्वर में दिया, जय व्यापार पैनल को समर्थन व्यापारियो ने कहा इस बार – जय व्यापार

February 28, 2021 0 By Central News Service


रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपके बल्लेवार, चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान की कड़ी में जय व्यापार पैनल की टीम आज अकलतरा पहुंची। जहां विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी, महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा सहित पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गल्ला किराना व्यापारी संघ, सराफा एसोसिएशन, राइस मिल एसोसिएशन, अकलतरा चेम्बर ऑफ कॉमर्स सहित स्थानीय व्यापारियों ने एक स्वर में जय व्यापार पैनल को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।

पैनल के प्रदेश मुख्य चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जय व्यापार पैनल के प्रत्याशियों एवं पदाधिकारियों द्वारा अकलतरा का दौरा कर व्यापारियों से भेंट की गई। जिसके तहत विभिन्न व्यापारिक संगठनों सहित स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सभी विभिन्न व्यापारी संगठनों से सदस्यों ने अमर पारवानी एवं उनकी टीम के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव व्यापारी हित में कार्य किये हैं और हमेशा ही व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण का पूरा प्रयास किया है। इस दौरान सभी उपस्थितजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी व्यापारी साथी जय व्यापार पैनल के साथ है।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री पारवानी ने कहा कि आप सभी व्यापारी साथियों की एकता ही जय व्यापार पैनल की असली ताकत है और यही हमारी जीत का सूत्र है। हमने सदैव व्यापारी हित को प्राथमिकता दी है और उसके लिए सदैव प्रयासरत रहे हैं। व्यापारी हित में हमने जो भी उपलब्धियां हासिल की, वो आप सभी के सहयोग से ही हो पाया है। अब इस चुनाव में भी हम सभी को अपनी संगठन क्षमता का परिचय देते हुए चेम्बर को फिर से उसकी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस दिलानी है। बैठक को संबोधित करते हुए पैनल के प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन ने कहा कि हम सभी ने सदैव अपने व्यापारी साथियों के हित के लिए प्रयास किया है,

जिसमें आप सभी ने हमेशा ही हमें अपना सहयोग दिया। इस बार भी हम केवल अपने व्यापारी साथियों के हित के लिए बगैर स्वार्थ के चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए व्यापारी साथियों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि कौन उनके हित के लिए लड़ रहा है और उन्हें किसका साथ देना चाहिए।
पैनल के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने इस दौरान उपस्थित सभी व्यापारी साथियों एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी साथी जिस प्रकार से व्यापारी हित के प्रति समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है। जय व्यापार पैनल के प्रति सभी व्यापारी साथियों की निष्ठा और उनके समर्पण भाव के लिए मैं सभी साथियों का धन्यवाद देता हूं। श्री गोलछा ने कहा कि निश्चित ही हमारी एकता इस चुनाव में हमारी जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए अकलतरा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय केड़िया ने सभी उपस्थित व्यापारी साथियों से आव्हान किया कि वे इस बार व्यापारी हित में समर्पित जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन दें और प्रदेश में व्यापारियों की आवाज को बुलंद करें। गल्ला किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष लखन ने कहा कि हम सभी व्यापारियों के पास यह सुनहरा अवसर है जब हम हमारे सुखदुख के अपने साथियों को छत्तीसगढ़ चेम्बर का प्रतिनिधित्व सौंपने जा रहे हैं। हम सभी को इस सुनहरे अवसर का निश्चित ही लाभ उठाना चाहिए और नया इतिहास लिखना चाहिए।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रकाश वाधवा, जुगल लिख्वानीय, बिहारी ताम्रकार, नानक रोहरा, अजय ढेरी, संजय गुप्ता, रजनीश गुप्ता, अजय गुप्ता, नवल केडिया, कमल केडिया, सुशील जैन, नरेश, ओम प्रकाश अग्रवाल, सत्येंद्र जैन, पंकज दोषी,अशोक राठी, अनिल शादिजा, राजेश अग्रवाल, अशोक मलाक्षा, पिंटू, अमित सिंघई, गोलू पत्रकार, अमरीश पत्रकार, अंकुश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे

विक्रम सिंह देव
जय व्यापार पैनल 88899-02381