खल्लारी मंदिर में हुई चोरी कि सुराग का अतापता नहीं.. आज अज्ञात महिला का शव बरामद.. खल्लारी पुलिस संदिग्ध में..
November 7, 2022खल्लारी 07 नवंबर 2022/ खल्लारी थाना क्षेत्र में हुए मंदिर में चोरी का सुराग अभी तक पता नहीं चल पा रहा है। उसी उपरांत आज दोपहर को अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव को ग्रामीणों द्वारा देखा गया।
तत्पश्चात ग्रामीणों ने खल्लारी पुलिस को सूचना दी कि किसी महिला का शव पहाड़ी पर हैं।
जिसमें खल्लारी पुलिस ने बिना कोई देर किए ग्रामीणों के बताए स्थान पर पहुंच कर शव कि शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में भेज दिए हैं। खल्लारी पुलिस ने पंचनामा के लिए महासमुंद जिला अस्पताल भेज दिए हैं।
आपको बता दें कि अभी हाल ही में खल्लारी मंदिर में लाखों रुपए कि चोरी कि वारदात हुई है, जिसकी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पा रही है, आखिरकार पुलिस विभाग क्या कर रही है।
आपको बता दें कि महासमुंद पुलिस लगातार चेकिंग नाम से शहर के निकटतम क्षेत्र में खड़े रहते है। जिसमें कार से लेकर बड़े मालवाहक गाड़ियों का रिकॉर्ड रखते है, तो आखिरकार यह नौबत क्यों आती है कि कोई सुराग नहीं।
खल्लारी पुलिस संदिग्ध में
आपको बता दें कि खल्लारी पुलिस संदिग्ध के मामले में है, खल्लारी पुलिस पर सबसे ज्यादा अवैध शराब के विक्रय के पैसे वसूल करने के कारण नंबर 1 पर बने हुए है। जनता आज भी वही बात करते हैं कि खल्लारी पुलिस को अवैध शराब कि बिक्री की शिकायत करने पर अपनी खानापूर्ति कर चले जाते है, कितने कि पकड़ कि क्या किया कुछ अता पता नहीं रहता। अवैध शराब कि बिक्री करते हुए व्यक्ति दुसरे दिन बेखौफ होकर घुमते नजर आते हैं। आखिरकार पुलिस विभाग अवैध शराब के विक्रय कर को क्यों शरण दे रहे हैं। क्यों पकड़ नहीं पा रहे है मुख्य सरगना को।
वही दुसरी तरफ खल्लारी पुलिस भी लगातार जांच चेकिंग के दौरान लगातार जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन जिस प्रकार से खल्लारी पहाड़ी मंदिर के आसपास घटनाएं जो घटित हो रही है। वह एक सवाल खड़ा करते है कि आख़िर में खल्लारी पुलिस को क्या कहा जाए?