'ताला दा की शहादत बेकार नहीं जाएगी', काठीकुंड में लगे प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पोस्टर

'ताला दा की शहादत बेकार नहीं जाएगी', काठीकुंड में लगे प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के पोस्टर

December 4, 2020 0 By Central News Service

दुमका
झारखंड के दुमका जिले के नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र में लम्बे अर्से के बाद प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपका हुआ मिला है। इस पोस्टर से माओवादी संगठन ने इलाके में सक्रिय होने और गतिविधि बढ़ाने का संकेत दिया है। ये पोस्टर जिले के नक्सल प्रभावित काठीकुंड थाना क्षेत्र में चांदनी चौक के अमर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा स्थल, स्थानीय मध्य विद्यालय, वन विभाग कार्यालय के साथ आसनपहाड़ी पंचायत भवन समेत करीब आधा दर्जन स्थानों पर लगे हैं।

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम से चिपकाये गए इन पोस्टरों से इलाके से दहशत हो गई है। भाकपा माओवादी के नाम से विभिन्न स्थानों पर चिपकाए गए पोस्टर में कहा गया है कि ‘मारे गए इनामी नक्सली ताला दा की शहादत बेकार नहीं जाएगी’, ‘संताल परगना की धरती पर सूरज दा का लाल सलाम’, इन पोस्टर के माध्यम से आमजनता से कोयला कम्पनी और पुलिस के दलाल को जन अदालत लगा कर सजा देने की अपील की गयी है। वहीं संगठन ने पोस्टर में 13 जनवरी को ताला दा का शहादत दिवस मनाने, मरते दम तक जल, जंगल और जमीन की लड़ाई जारी रखने पर जोर दिया है।

पिछले साल 13 जनवरी को मारा गया था ताला दा
बता दें, दुमका के शिकारीपाड़ा स्थित छातुपाड़ा जंगल में पिछले साल यानी 13 जनवरी 2019 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली सहदेव राय उर्फ ताला दा मारा गया था। ताला दा के ऊपर 10 लाख का इनाम था। उस एनकाउंटर में कुछ नक्सली गिरफ्तार भी हुए थे।

पुलिस ने चिपकाए गए पोस्टरों को छुटाकर जब्त किया
काठीकुंड के थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन स्थानों पर भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर पोस्टर चिपकाये जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर चिपकाये गए पोस्टरों को जब्त करने के साथ मामले की जांच में जुट गई है।

‘मामले की जांच की जा रही है, जिसने पोस्ट लगाए उसके खिलाफ होगी कार्रवाई’काठीकुंड के थाना प्रभारी शकिब तनवीर खान ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के नाम पर लगभग आधा दर्जन स्थानों पर चिपकाए गए पोस्टर बरामद किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है और मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।