हम छत्तीसगढ़ वासी श्रध्येय अटल जी के आभारी है – अलका चंद्राकर
November 1, 2022
बागबाहरा 01 नवंबर 2022/ 01 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मना रही है प्रत्येक बूथ प्रत्येक गांव में अटल चौक में अटल जी की प्रतिमा फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राज्य स्थापना दिवस की बधाई दिए।
इस अवसर पर खोपली बूथ क्रमांक 83 में अलका चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि हम सभी छत्तीसगढ़ वासी श्रध्येय अटल जी के जीवन भर आभारी रहेंगे। वह यह जानते हुए कि छत्तीसगढ़ राज्य बनाने में कांग्रेसी सरकार पद आसीन होगी उसके बावजूद उन्होंने छत्तीसगढ़ के भविष्य विकास हेतु छत्तीसगढ़ की सौगात दी फिर 15 वर्षों तक भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ को संवारने का काम किया। गांव गांव में स्कूल सड़क बिजली पानी पुल पुलिया महाविद्यालय सभी विकास कार्य कराए किंतु आज गंगाजल की झूठी कसम खाने वाली लबरा भूपेश सरकार ने 4 वर्षों में छत्तीसगढ़ में विकास के सारे रास्ते बंद कर दिए।
छत्तीसगढ़ आज अपराधगढ़ माफियागढ़ भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है आज छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आदिवासी भाइयों का आरक्षण घटाकर राजधानी में करोड़ों रुपए खर्च कर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य का आयोजन कर रही है जो पूर्णता गलत है कांग्रेस आदिवासी भाइयों को सिर्फ वोट बैंक समझती है अब यह बात आदिवासी भाइयों को समझ में आ गया है इस अवसर पर दिनेश चंद्राकर रमन वर्मा सरपंच खेमराज मनोज हेम नारायण चंद्राकर भीम लोकेश चंद्राकर खूबचंद राजू चंद्रिका साहू विपिन आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।