प्राथमिक साख सहकारी सोसायटियों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को संसदीय सचिव के कर कमलों से नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ संपन्न… कार्यकर्ताओं में नया उत्साह…
October 29, 2022बागबाहरा 29 अक्टूबर 2022/ खल्लारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राथमिक साख सहकारी सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्षों के नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर ने की। वही विशेष अतिथि की आसंदी पर मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ग्रामीण बागबाहरा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रवि निषाद, कोमाखान अध्यक्ष संतोष पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विष्णु महानंद गणेश शर्मा विराजमान रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना के साथ हुई।तत्पश्चात संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने नवनिर्वाचित सोसायटी अध्यक्षों को संबोधित करते हुए किसानों के प्रति सोसाइटी अध्यक्षों के कर्तव्यों की सारगर्भित व्याख्या की।
उद्बोधन के पश्चात नवनिर्वाचित सोसाइटी अध्यक्षों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें खोपली से जयंती चंद्राकर, बकमा से ईश्वर ध्रुव, तुसदा से ढेलु यादव, सोना सिल्ली से ईश्वर ध्रुव, बुंदेली से पूनम मानिकपुरी, नर्रा से हेमसागर पटेल ,परसुली से किशोर चतुर्वेदी ,बाघमुंडा से कुमार ढीढी, देवरी से फिरन लाल यादव, कसेकेरा से दुर्गा यादव, कछार डीह से धनराज चंद्राकर, बसूला डबरी से कृष्णा चंद्राकर, मुंगासेर से भुवनेश्वर चंद्राकर, खेमड़ा से कार्तिक चक्रधारी, मोंगरापाली से खेमराज सिन्हा, कोमाखान से खेम बाई यादव, पटपरपाली से भुवन साहू ,मुढीपार से बिसाऊ बघेल, बरेकेल से बुद्धेश्वर डडसेना, घोंच गिरिराज नेताम, तेंदूकोना से वालेश साहू, खमरिया से थैलेश चंद्राकर, सम्हर से करतार नायक, मामा भांचा से कोमल महानंद, खल्लारी से देवानंद निर्मलकर, झारा से ओम प्रकाश साहू, सुखरी डबरी से लक्ष्मण पटेल, सिरी पठारी मुड़ा से श्रीमती जीवन बाला शर्मा को प्राथमिक साख सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर, दीपक अग्रवाल, राजेश सोनी, लखबीर छाबड़ा, भक्त राम मांझी, बड़ा खान, जगमोहन चंद्राकर, पंकज हरपाल, गोविंद गिरी, सेवा राम साहू, महेंद्र साहू, कांति प्रसाद तिवारी, उमेश साहू, नीलकंठ यादव, गिरीश पटेल, चैन सिंह ध्रुव, किशोर सोनवानी, गोविंद ठाकुर, लाला राम मांझी, तुलाराम, खोमेश साहू, हेम सिंह नायक, प्रदीप यादव, शहजान पाशा, तरुण व्यवहार, डोमन लाल यादव, हरि यादव, मोहित साहू, कामिनी चंद्राकर, तूफान दीवान, संतोष यादव, महेश्वर साहू, राजेंद्र शर्मा, नीलकंठ मानिकपुरी,अमुकी सेन, के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गढ़वा कार्यकर्ता तथा ग्रामीण जन उपस्थित रहें।