स्वाहा-स्वाहा से गूंजे देवालय, देवी मंदिरों में भोग भंडारे व कन्याभोज का आयोजन

स्वाहा-स्वाहा से गूंजे देवालय, देवी मंदिरों में भोग भंडारे व कन्याभोज का आयोजन

October 3, 2022 0 By Central News Service


रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी में नवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वही आज अष्टमी के दिन देवी मंदिरों में हवन पूजन के कार्यक्रम हुए। जिसमें काफी संख्या में आम श्रद्धालुजन शामिल हुए। जहां आकाशवाणी काली मंदिर, शीतलामाता मंदिर, दंडवती मंदिर, महामाया मंदिर सहित सभी प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों के हवन पूजन के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तजनों के स्वाहा-स्वाहा के मंत्रोपचार से देवालय गूंज उठें, वही दूसरी तरफ नगर में कई स्थानों पर भोग भंडारे के आयोजन किए गए। जिसमें भोग प्रसाद पाने के लिए भक्तों की लंबी कतारे दिखलाई दी।

बता दें कि नवरात्रि में माता के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है। जिसमें अष्ठमी के दिन हवन-पूजन के कार्यक्रम होते हैं। तत्पश्चात कन्या भोज और भोज प्रसाद का वितरण किया जाता है। जिसमें आज नगर के कई स्थानों पर भोग प्रसाद का वितरण किया गया। साथ ही कई स्थानों पर कन्या भोज के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कन्या भोज में कन्याओं को भोजन के साथ उपहार देने की परंपरा रही है इसलिए आज के दिन विशेषतौर पर कन्याओं की मांग की जाती है। जिसमें बड़ी खुशी के साथ कन्याएं भोज ग्रहण करने के लिए व उपहार प्राप्त करने के लिए पहुंचती है।