रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पाटीदार भवन के पास चौक का नामकरण कर पाटीदार चौक रखा गया

रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पाटीदार भवन के पास चौक का नामकरण कर पाटीदार चौक रखा गया

October 3, 2022 0 By Central News Service

रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के भनपुरी में पाटीदार भवन के पास चौक का नामकरण किया गया चौक का नाम पाटीदार चौक रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज शर्मा जी एवं अतिथि नंदकिशोर साहूजी एवं पाटीदार समाज के अध्यक्ष श्री वालजी भाई पटेल एवं पाटीदार युवा मंडल अध्यक्ष श्री हरसुख भाई पटेल एवं जयंती भाई पटेल, दामजी भाई ,अर्जुन भाई, जवेर भाई, प्रवीण भाई एवं सूर्योदय अपार्टमेंट निवासी एवम समस्त समाज के गणमान्य सदस्यों के बीच आज दुर्गा अष्टमी के अवसर पर विधि पूर्ण चौक का नाम का अनावरण किया गया।