
जैतू साव मठ मंदिर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
October 2, 2022रायपुर जन जागरूकता पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ मंदिर मैं आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 153 वी जयंती मनाई गई इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजश्री महंत डॉक्टर राम सुंदर दास पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर केसरी लाल वर्मा जैतू साव मठ मंदिर मे ट्रस्टी श्री अजय तिवारी महासचिव महेंद्र अग्रवाल छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड मैं राज्य कमिश्नर श्री सुरेश शुक्ला श्री जेपी रथ महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी अग्रसेन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजपूत की विशेष तौर पर उपस्थिति रही सभी आगंतुकों ने राष्ट्रपिता और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी


वही इस मौके पर कमला देवी संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य एस के मूर्ति की उपस्थिति में छात्राओं ने सर्व धर्म प्रार्थना के अंतर्गत राष्ट्रपिता के सम्मान में भजन प्रस्तुत किए वहीं आयोजन में काफी संख्या में विशिष्ट और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही आयोजन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राज श्री महंत डॉक्टर राम सुंदर दास ने महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को महान बताया और कहा कि उनके आदर्शों को आम लोगों को आपको साथ करके जीवन में नई ऊर्जा के साथ वृंदा लेकर कार्य करने की जरूरत है तभी हम देश को एक नई ऊंचाइयों में और तरक्की की राह पर स्थापित कर पाएंगे वहीं कुलपति डॉ केसरी लाल वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता ने देश की आजादी को दिलाने में जो भूमिका निभाई उसे देश कभी भुला नहीं सकता आज भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बताए मार्ग पर देश विकास के पथ पर चलकर अग्रणी बन रहा है और पूरे विश्व में देश का एक अलग स्थान अब धीरे-धीरे निर्धारित होते जा रहा है