दिव्यांग बच्चों के लिए हुआ गरबा विशेष रायपुर

दिव्यांग बच्चों के लिए हुआ गरबा विशेष रायपुर

October 1, 2022 0 By Central News Service

दिव्यांग बच्चों के लिए हुआ गरबा विशेष रायपुर 1 अक्टूबर , छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान दिव्यांग बच्चों के लिए गरबा नृत्य के आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद श्री सुनील सोनी ने अपने उदबोधन में कहा कि अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में ऐसा पहला आयोजन देख रहे है उन्होंने परिषद द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि जैसे पर्व में एक साथ इतने विशेष बच्चों का सानिध्य मिला इस अवसर पर दिव्यांग बालिकाओं का कन्या पूजन भी किया गया । यह आयोजन परिषद कार्यालय सप्रे स्कूल परिसर कालीबाड़ी में दोपहर 3 बजे से हुआ । कार्यक्रम स्थल पर भी बच्चों का निशुल्क पंजीयन किया गया । आम नागरिकों के साथ अनेक संस्थाओं जिनमे आकांक्षा लायंस क्लब , छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित अस्थि बाधित माना कैम्प एवं सृष्टि फाउंडेशन ने भी दिव्यांग बच्चों के हौसला बढ़ाने कार्यक्रम में पहुँचे । कार्यक्रम में सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चे शामिल हुए । परिषद द्वारा संचालित संस्थाओं में निवासरत दिव्यांग बच्चों को इसका विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया । गरबा उत्सव 4 समुह में वेशभूषा के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया । पुरस्कार विजेताओं के नाम निम्नानुसार है। समूह A आयु वर्ग 0 से 5 वर्ष में प्रथम बालक शुभ एवं दिव्तीय बालिका आदया , समूह B आयु वर्ग 6 से 9 वर्ष में प्रथम बालिका जिशा एवं दिव्तीय बालिका निष्ठा, समूह C आयु वर्ग 10 से 15 वर्ष में प्रथम बालिका नेहा एवं दिव्तीय बालक अविरल , समूह D आयु वर्ग 16 से 18 वर्ष में प्रथम बालिका क्षमा टण्डन एवं द्वितीय बालक दुर्जल रहे। निर्णायक मंडल में श्रीमती सुनयना मेसेरी एवं श्रीमती दीपा छेड़ा रहे । सभी विजेता बच्चों को विशेष अतिथि श्रीमती सीमा कंदोई के करकमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद श्री सुनील सोनी जी का प्रतीक चिन्ह एवं शॉल श्री फल से परिषद के संयुक्त सचिव राजेन्द्र निगम एवं प्रकाश अग्रवाल तथा विशेष अतिथि पार्षद श्रीमती सीमा कंदोई को प्रतीक चिन्ह एवं शाल श्रीफल से परिषद की संयुक्त सचिव श्रीमती इंदिरा जैन , सुनीता चंसोरिया एवं गुरमीत धनई ने सम्मानित किया । कार्यक्रम में लाइव बैंड पर अपनी मधुर आवाज से बच्चों को आनंदित करने वाली गायिका श्रीमती शीतल व्यास का भी परिषद की ओर से सम्मान किया गया इस विशेष अवसर पर भावनगर गुजरात के मशहूर गरबा गायक विमल भाई भट्ट ने भी अपनी प्रस्तुति दिए । कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सजाये गए दिए कि विक्रय हेतु प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस अवसर पर परिषद के कोषाध्यक्ष जे पी साबू , प्रज्ञा राठी , अरविंद ओझा , सूरज राठी , उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती संगीता जग्गी , जितेन्द्र मिश्रा , प्रभा शेन्द्रे , पूजा मिसलवार सहित सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चन्द्रेश शाह एवं आभार प्रदर्शन राजेन्द्र निगम ने किया ।