
गोदड़ीवाला धाम से निकली भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा
September 30, 2022रायपुर, स्थानीय देवपुरी स्थित गोदड़ीवाला धाम में आज सुबह आशादीवार हे पश्चात 11:00 बजे भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना कर बहराणा साहब की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें महिला मंडल एवं श्रद्धालुओ द्वारा जिसमे जयझूलेलाल एंव जय बाबा की धुन मे नितय गया आज विशेष रुप से कानपुर उत्तर प्रदेश की सौम्य पंजवानी एंड पारटीद्वारा के भजन व द्वारा सभी संगत एवं श्रद्धालु गण नाचने करने लगे .नागपुर से साई केशवलाल कमल कुमार. अमरावती से साई किशनलाल. चकरभाठा कृष्ण दरबार भाई सुदामा उदासी. सिंधु अमरधाम के साई लालदास. विशेष रुप से आशीर्वाद देने उपस्थित हुए एंवम गोदड़ीवाला पाठशाला के विद्यार्थियों नितय कर अनेक धार्मिक प्रस्तुतिआ दी।

कल 1 अकटूबर दिन शनिवार को . कल अखंड पाठ साहब. एवमं अखंड धुनी साहब का भोग साहब(समापन)आये हुए संत महात्माओ द्वारा होगा एवं शहर की चालीस सिंधी पंचायत को एंवम मुखयमंत्री सांसद .विधायकगण महापौर सभापति.को भी आमंत्रित किया गया है एवं प्रदेश के 11 धाम के श्रद्धालुगण देवपुरी रायपुर आशिर्वाद लेने पहुंचेंगे यह आयोजन जलगांव साहब के मंहत श्री देवीदास जी देवपुरी के महंत अम्मा मीरा देवी के सानिध्य में हो रहा है यह जानकारी हरि इसरानी इंदर सचदेव अमर गिदवानी.लाल खूबचंदानी।पवन प्रीतवानी. राजेश थौरानी. सुशील केशवानी. हरगुन पिंजानी. ईशवर कोडवानी. नितेश छुगानी. रवि प्रीतवानी. राकी काशवानी. गनू काशवानी. ने
दी