महासमुंद शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद का गठन किया गया..
September 20, 2022महासमुंद 20 सितंबर 2022/ शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद एम. ए. राजनीति विज्ञान के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र – छात्राओं का राजनीति विज्ञान परिषद का गठन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल डिलिट,डॉ.रीता पांडे विभागाध्यक्ष इतिहास, डॉ. मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान , एम.एस.वर्मा सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, डॉ वैशाली गौतम हिरवै विभाग प्रमुख मनोविज्ञान, आशुतोष पुरी जी सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, विजय कुमार मिर्चे अतिथि सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया । सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत कु. शीतल ध्रुव प्रथम सेमेस्टर द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा राजकीय गीत प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। राजनीति विज्ञान परिषद के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष सुनील साहू तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष सीतल ध्रुव प्रथम सेमेस्टर,सचिव बबिता ध्रुव तृतीय सेमेस्टर,सह सचिव नम्रता निषाद प्रथम सेमेस्टर,कोषाध्यक्ष दामिनी साहू तृतीय सेमेस्टर,मीडिया प्रभारी यीलेंद्र साहू तृतीय सेमेस्टर,सलाहकार द्वैय बसंत साहू तृतीय सेमेस्टर, भगवती सोनवानी भूतपूर्व छात्र को बनाए गए।
पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा जारी राजनीति विज्ञान के मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान प्राप्त करने पर भगवती सोनवानी को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। द्वितीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुमारी दिव्या चंद्राकर तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर खिलेंद्र साहू का सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए डॉ. अनुसूया अग्रवाल जी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
डॉ. रीता पांडेय जी ने अपने उद्बोधन में राजनीति विज्ञान तथा इतिहास दोनों साथ साथ चलने वाली प्रक्रिया है क्योंकि आज जो राजनीति है कल वही इतिहास होता है। डॉ. वैशाली गौतम जी ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को नियमित अध्ययन हेतु महाविद्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा। उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित तथा वार्षिक प्रतिवेदन पठन करते हुए करते हुए डॉक्टर मालती तिवारी जी ने बताये की महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के छात्र-छात्राएं लगन और मेहनत तथा संघर्ष से प्रशासन एवं राजनीति के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। वैसे ही आप सभी को आगे बढ़ना है एम एस वर्मा जी ने इस अवसर पर राजनीति विज्ञान परिषद में मनोनीत छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित किये। आशुतोष पूरी गोस्वामी जिन्हें अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया ।
इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के ज्योति जांगड़े, रेखा जांगड़े, ईश्वरी पटेल, ममता यादव ,निधि यादव, दोज राम, जय किशन यादव, कुबेर कठोलिया, अजय दीवान, कुन्दंति सोनवानी, तुलसी साहू, धुलेसिया निषाद ,लालू सोनवानी, रितु यादव, संगीता दीवान, रामेश्वरी निषाद इत्यादि छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।मंच का संचालन तथा आभार व्यक्त विजय कुमार मिर्चे द्वारा किया गया ।