जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का भाजपा में जबरन विलय करने की साजिश असफल हुई
September 20, 2022रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 20 सितंबर 2022 । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सुप्रीमो डॉक्टर रेणु जोगी ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा- “देश में सभी क्षेत्रीय दल ख़त्म हो जाएंगे और रहेगी तो केवल भाजपा” .. 31 जुलाई 2022 को पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह वक्तव्य एक ऐसी अलोकतांत्रिक विचारधारा है जिसमें क्षेत्रीय अस्मिता और स्वाभिमान को कुचल कर जबरन देश में केवल “एक दलीय” व्यवस्था स्थापित करने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा महाराष्ट्र में शिवसेना, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा, बिहार में जनता दल यूनाइटेड, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और अब छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास “ऑपरेशन लोटस” का ही हिस्सा है ।
हमें सूत्रों से सूचना मिली थी कि कल यानी 19 सितंबर को दोपहर दो बजे माननीय अजीत जोगी जी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का जबरन भाजपा में विलय करने और पार्टी को हथियाने के काम को अंजाम दिया जाने वाला है। इस पूरे षड़यंत्र की पटकथा पिछले कुछ महीनों से दिल्ली से रायपुर तक लिखी जा रही थी।
हमने अनेकों बार इस संबंध में हमारे दल के दोनों विधायकों से चर्चा कर किसी भी बहकावे में न आने का निवेदन किया था लेकिन फिर भी, मुझे बिना जानकारी दिए, 27 अगस्त 2022 को हमारे दल के दोनों विधायक रायपुर में केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की ।
01 सितंबर को मैं चेकअप के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुई थी। दोनों विधायक मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल नहीं आये बल्कि इस दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा की तत्कालीन प्रभारी से दिल्ली में मिलते रहे और इस पूरे षड़यंत्र का खाका तैयार करते रहे।
माननीय अजीत जोगी जी की विचारधारा और मूल सिद्धांतों के विरुद्ध, पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ताओं की इच्छाओं के विरुद्ध और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों की सोच और विचारधारा के विरुद्ध जाकर पार्टी का भाजपा में जबरन विलय करने का एक बहुत बड़ा षड़यंत्र था। यह षड़यंत्र जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक माननीय जोगी जी के स्वाभिमान और छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला था।
उन्होंने कहा माननीय जोगी जी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के लोगों, पिछड़ों, गरीबों और असहायों की आशाओं की पार्टी है।पार्टी के अस्तित्व को बचाने, हमारे पास कोई विकल्प नहीं था, हमे भारी मन से निष्कासन की कार्यवाही करनी पड़ी।
माननीय अजीत जोगी जी जीवन भर जिस दल की विचारधारा के विरुद्ध लड़ते रहे, उस दल में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का विलय होने की कल्पना भी करना जोगी जी की दिवंगत आत्मा का अपमान है । मैं यह स्पष्ट कर दूँ कि मेरे जीवित रहते और अमित के जीवित रहते, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का भाजपा में विलय कभी नहीं होगा।
अमित जोगी के संस्कारों पर डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि जितनी सेवा अमित ने अपने पिता स्व. अजीत जोगी जी और मेरी की है उसे धर्मजीत जी के साथ ही पूरे प्रदेश ने देखा है। अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर तत्काल अमित ने हमारा ईलाज़ करवाया हैं। मुझे नहीं लगता की संस्कार देने और अमित के संस्कारी होने के लिए इससे बड़ा सर्टीफ़िकेट हमें किसी से लेने की ज़रूरत हैं। उन्होंने कहा अमित अपने माता-पिता के लिए श्रवण कुमार है ।
जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑपेरशन लोटस असफल साबित हो गया । जोगी जी की पार्टी थी, है और रहेगी। आगे भी सभी ऑपेरशन फेल होंगे।