महासमुंद ज़िला स्तरीय स्वच्छता अभियान में खल्लारी में सार्वजनिक स्थानों पर की गयी साफ़-सफ़ाई..
September 18, 2022महासमुंद 17 सितंबर 2022/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत विजुअल क्लीननेस ऑफ विलेज थीम के तहत कल दिनांक 17 सितंबर शुक्रवार को बागबाहरा विकासखंड के ग्राम खल्लारी में जिला स्तरीय स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जमा कूड़े-कचरे को श्रमदान के माध्यम से सफाई की गयी। साथ ही सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गयी। अभियान के तहत ज़िले में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन चरणबद्ध तरीके से स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के ग्रामों में सोकपिट का निर्माण, कम्पोस्ट पिट का निर्माण, प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रीकरण, घर-घर कचरा एकत्रीकरण के लिए सामूहिक श्रमदान किया जा रहा है।
अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा ने ग्रामीणों को साफ़-सफ़ाई के फ़ायदे बताए। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य गाँवों में स्वच्छता हेतु जन-जागरूकता लाना है। इस अभियान में सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग सहित जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिकों का भी सहयोग की आग्रह कर इस अभियान से जोड़ा जा रहा हैं। इसमें सामुदायिक भवनों एवम् मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया ।
पंचायत विभाग के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर एसडीएम उमेश साहू बागबाहरा, तहसीलदार रमेश मेहता, सीईओ जनपद पंचायत फकीरचंद पटेल, सदस्य जिला पंचायत सीमा निर्मलकर, अध्यक्ष जनपद बागबाहरा, स्मिता चंद्राकर, देवानंद निर्मलकर, हितेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि, कोमल साहू सरपंच, खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव, चेतन साहू बालमित्र, पत्रकार सोमनाथ टोंडेकर, के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए।