बड़ी खबर- जिला जेल का बंदी चकमा देकर, महासमुंद जिला अस्पताल से फरार.. जेल अधीक्षक ने किया प्रहरी को निलंबित..
September 16, 2022
महासमुंद 16 सितंबर 2022/ महासमुंद जिला जेल में अनाचार के मामले बंदी ने शातिर दिमाग लगाकर आज जिला अस्पताल से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया विचाराधीन बंदी शौच जाने के बहाने प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया।
इस मामले में जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा ने जेल प्रहरी को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य ना करने पर निलंबित कर महासमुंद सिटी कोतवाली में पुलिस को फरार बंदी के खिलाफ जुर्म दर्ज करने आवेदन दिया है।
जानकारी के मुताबिक सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम चारभांठा निवासी यादराम ठाकुर (25) अनाचार के मामले में धारा 363, 366, 376 और पास्को एक्ट 06 के तहत 23 जनवरी 2020 से जेल में निरूद्ध था। बुधवार 14 सितंबर को उन्हें सरायपाली पेशी में भेजा गया था, जहां पेशी के दौरान उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने पर सरायपाली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिसे उचित इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य ठीक होने पर उनको जहां इलाज और पेशी पश्चात उसे जेल दाखिल कराया गया था।
अचानक गुरुवार रात को उसकी तबीयत खराब होने पर उसे पुनः उपचार के लिए जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) में प्रहरी की सुरक्षा में भेजा गया था। इलाज के दौरान देर रात में जेल प्रहरी को शौच जाने के बहाने चकमा देकर वह अस्पताल से फरार हो गया।
जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा ने इस मामले में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य ना करने पर बंदी की सुरक्षा में तैनात प्रहरी अमलदास तिर्की को निलंबित कर दिया है।