प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के पांच राज्यो के आदिवासी समाज के हित मे ऐतिहासिक फैसला लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के पांच राज्यो के आदिवासी समाज के हित मे ऐतिहासिक फैसला लिया

September 15, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 15 सितंबर 2022/ भाजपा नेता देवेंद्र चंद्राकर ने बताया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के लापरवाही के कारण सिर्फ मात्रात्मक त्रुटि के कारण आदिवासी जन अपने ही समाज से बिछुड़ गए थे आज का दिन ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण है!


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने छत्तीसगढ़ के 12 जाति समुदायों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का निर्णय लेकर बड़ी सौगात दी है। इस निर्णय से लाखों लोग लाभन्वित होंगे। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हम सब हार्दिक आभार प्रकट करते हैं मात्रात्मक त्रुटि अथवा अंतर की वजह से प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के लोग सरकारी सुविधाओं से वंचित नहीं होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों के जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की स्वीकृति दी गई है। इस संबंध में देवेंद्र चंद्राकर जी ने बताया की प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के लोगों की समस्या का निराकरण हुआ है।


इनमें से छत्तीसगढ़ के 12 समुदायों को शामिल किया है, जिसमें भारियाभूमिया (BhariaBhumia) के पर्याय के रूप में भूईया (Bhuinya), भूईयां (Bhuiyan), भूयां (Bhuyan). Bharia नाम के अंग्रेजी संस्करण को बिना बदलाव किए भरिया (Bharia) के रूप में भारिया (Bharia) का सुधार. इसके अलावा पांडो के साथ पंडो, पण्डो, पन्डो. धनवार (Dhanwar) के पर्याय के रूप में धनुहार (Dhanuhar), धनुवार (Dhanuwar), गदबा (Gadba, Gadaba). गोंड (Gond) के साथ गोंड़, कोंध (Kondh) के साथ कोंद (Kond), कोडाकू (Kodaku) के साथ कोड़ाकू (Kodaku). नगेसिया (Nagesia), नागासिया (Nagasia) के पर्याय के रूप में किसान (Kisan). धनगढ़ (Dhangad) का परिशोधन धांगड़ (Dhangad) किया गया है l

चंद्राकर जी ने इस समाचार के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद आभार व्यक्त किया है।