महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया..

महासमुंद शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया..

September 15, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 15 सितंबर 2022/ 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के हिंदी विभाग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शीलभद्र कुमार, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सरस्वती वर्मा, अतिथि व्याख्याता डॉ मंजू शर्मा एवं हिंदी साहित्य एवं भाषा की छात्राएं उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ सरस्वती वर्मा ने हिंदी दिवस के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की साथ ही उन्होंने हिंदी के प्रचार प्रसार में युवाओं को आगे बढ़ चढ़कर हिंदी के विकास के लिए प्रयासरत रहने के लिए कहा । डॉक्टर शीलभद्र कुमार वरिष्ठ प्राध्यापक ने हिंदी भाषा को और मजबूत करने एवं हिंदी ने अपनी अलग पहचान विदेशों में भी स्थापित कर ली है इसकी जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार देवांगन ने अपने उद्बोधन में हिंदी भाषा के शुद्ध प्रयोग करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया अपनी भाषा के महत्व और उसकी गहनता को पहचानने के लिए कहा।
इस कार्यक्रम में छात्राओं ने हिंदी के महान साहित्यकारों के जीवन का जीवन परिचय एवं प्रसिद्ध कवियों तुलसीदास, कबीर दास, जयशंकर प्रसाद की रचनाओं को प्रस्तुत किया एवं हिंदी दिवस पर भाषण दिया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ मंजू शर्मा अतिथि व्याख्याता द्वारा हिंदी का समीक्षात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बीए द्वितीय वर्ष हिंदी साहित्य की छात्रा कुमारी भूमिका एवं साक्षी साहू द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉक्टर स्वेतलाना नागल ,वी के साहू, शालिनी वर्मा, अरविंद साहू ,प्रेरणा इक्का, कविता गहिर, वंदना यादव, महाविद्यालय स्टाफ गजपति पटेल, अश्वनी कुमार लोधी ने शुभकामनाएं प्रेषित की।