
भारत जोड़ो पदयात्रा के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के द्वारा हुए अनेकों कार्यक्रम..
September 9, 2022
महासमुंद 09 सितंबर 2022/ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय राहुल गांधी जी के द्वारा 3500 किलोमीटर की यात्रा के समर्थन में जिला कांग्रेस के द्वारा विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर एवं जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि राहुल गांधी जी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की पदयात्रा विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए 150 दिन तक जारी रहेगा, यात्रा का मूल उद्देश्य देश में व्याप्त नफरत एवं क्रोध के खिलाफ मोदी सरकार के द्वारा जो भय का माहौल बनाया जा रहा है उसे देश की आवाम को अवगत कराने के साथ-साथ महंगाई एवं संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के द्वारा जनता से मिलकर उन्हें सच्चाई से अवगत कराना है इसके अंतर्गत जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में सर्व धर्म सभा का आयोजन कर देश की अमन सुख शांति प्रदेश की खुशहाली के लिए स्थानीय कांग्रेस भवन में सभी संप्रदाय के धर्मगुरु के द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। आज जिस प्रकार देश में एक धर्म से दूसरे धर्म को को लड़ाया जा रहे हैं आपस में नफरत का जो माहौल केंद्र की सरकार बना रही है महंगाई चरम पर है बेरोजगारी आज देश में सबसे ज्यादा है तथा हमारे नेता राहुल गांधी जी ने भारत छोड़ो का नारा देकर देश में आवाम से आह्वान किया है की एक कदम मैं बढ़ाता हूं और एक कदम तुम बढ़ाओ आओ हम सब साथ मिलकर भारत जोड़ो अभियान को सफल बनाएं ।

भारत जोड़ो पदयात्रा के अंतर्गत कांग्रेसजनों के द्वारा जिला शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस कमेटी के साथियों के साथ विधायक विनोद चंद्राकर एवं जिला अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के अगुवाई में महासमुंद शहर होते हुए मचेवा,परसकोल,भुरका, लाफिंन कला,लाफिन खुर्द,चिंगरोद,बम्हनी, परसट्ठी एवं बरौंडा बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों में पदयात्रा की गई जिसके जिसमें नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो, आवाज उठा जुबा खोल बोल साथी हल्ला बोल,महंगाई पर हल्ला बोल,भाजपा पर हल्ला बोल के नारों के साथ लगभग 20–25 किलोमीटर पदयात्रा कर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में पदयात्रा की जिसका ग्रामीण क्षेत्रों में शानदार स्वागत किया गया।कहीं पर ग्रामीणों के द्वारा सभा का आयोजन किया गया था तो कहीं पर खूब आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों के साथ पद यात्रियों का स्वागत कर समर्थन किया गया। लगभग 8 से 10 घंटे की पदयात्रा ग्रामीण अंचल में चलती रही विधायक विनोद चंद्राकर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी कि आज से 80 साल पहले कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजो के खिलाफ “भारत छोड़ो” का नारा दिया था जिससे डर के अंग्रेजों ने भारत छोड़ दिया था आज फिर से कांग्रेस पार्टी ने नफरत और महंगाई के खिलाफ “भारत जोड़ो” का नारा दिया है जिस के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में नफरत और हिंसा के खिलाफ आवाज उठने लगी है।

डॉ.रश्मि चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहीं की भारत में हर प्रकार के जाति धर्म संप्रदाय के व्यक्ति निवास करते हैं और इस देश को आजाद कराने में सभी ने अपना खून बहाया है इस देश मैं सभी वर्गों का खून पसीना का मेहनत है जिससे आज भारत हिंदुस्तान बन सका है अगर भारत आज विकसित देशों की श्रेणी में आता है उसके लिए हर हिंदुस्तानी का मेहनत का नतीजा है जिसके कारण आज भारत विश्व के नक्शे में अग्रणी देशों में गिना जाता है।

माननीय राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो पदयात्रा से प्रभावित होकर पूर्व जनपद सदस्य एवं वर्तमान सरपंच खिलेश्वरी साहू,पूर्व सरपंच परमेश्वर साहू, सुशीला ध्रुव,अमेरिका साहू , रमाबाई साह, हेमा साहू,माधुरी साहू,रजनी यादव,पार्वती यादव,मोहनी यादव,शिव प्रसाद साहू,छोटू साहू,राकेश साहू ने ग्राम बम्हनी में डॉ.रश्मि चंद्राकर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया एवं संकल्प लिया कि देश में भाईचारे को बढ़ाने के लिए एवं पूरे भारत में एकता बनी रहे ऐसा कार्य करना है और देश के विकास में सहयोग देना है कार्यक्रम का समापन ग्राम बारोंडा बाजार में किया गया।

कार्यक्रम में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर,डॉ.रश्मि चंद्राकर,दाऊलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद,खिलावन साहू,जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू,मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे,जिला वनोपज अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर,नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग,उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर,महामंत्री संजय शर्मा,गौरव चंद्राकर,सोमेश दवे,सुरेश द्विवेदी गुरमीत चावला,विजय साव,अरुण चंद्राकर,अमर चंद्राकर डॉ.तरुण साहू,जसबीर सिंग ढिल्लो, डमरूधर मांझी,सुनील चंद्राकर,अनवर हुसैन,जावेद चौहान,शेख सिराजुद्दीन,आरिन चंद्राकर,हेमंत डडसेना, मायाराम टंडन,गोविंद साहू,किशन देवांगन,राजू यादव,राजू साहू मनोहर ठाकुर पुष्पेंद्र चंद्राकर कपिल साहू,सचिन गायकवाड,सती चंद्राकर,लक्ष्मी देवांगन,लता कैलाश चंद्राकर,ममता चंद्राकर,बबलू हरपाल,डी.आर.नायक सर,संतोष धीवर,थानू साहू,गेमन साहू, आरिश अनवर,अन्नु चंद्राकर, लक्ष्मी सोनी,लखन चंद्राकर,आवेज खान,शुभम बाग,ओम प्रकाश यादव,के के साहू,हर्ष शर्मा,गजेंद्र साहू,शिव यादव,निखिल चंद्राकर,निखिल कांत साहू,जब्बर चंद्राकर,जय पवार,राजेंद्र कौशिक,मनीष साहू,लीलू साहू,चंदन साहू,गणेश ध्रुव,सचिन गायकवाड,राजू सिन्हा,मोती साहू,मदन बोरे,आशीष साहू,गोलू देवांगन,रोमन साहू सरजू ध्रुव,देवशरण ध्रुव,रामजी साहू,कमलेश साहू,संतोष साहू,भुनेश्वर साहू,खिलेंद्र साहू,कन्हैया साहू,बाबूलाल विश्वकर्मा,धनीराम साहू,सुरेंद्र ठाकुर,हार्दिक सोना,रवि सिंग ठाकुर एवं पर परसकोल के सरपंच एवं उनके साथी गण एवं जहां-जहां पदयात्रा गुजरी वहां वहां के सरपंच एवं ग्रामीणों ने अति उत्साह के साथ पदयात्रा में भाग लिया।



