अपनी संस्कृति और परम्परा का उत्सव है तीज पर्व – सुधा , गोस्वामी समाज का तीज मिलन समारोह…
September 5, 2022संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 05 सितंबर 2022/ छत्तीसगढ़ सनातन दशनाम गोस्वामी समाज जिला महासमुन्द महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कर्मचारी भवन महासमुन्द में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समाज की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के आयोजक महिला प्रकोष्ठ के संयोजक श्रीमती सुधा गोस्वामी ने कहा कि “ऐसे कार्यकमों का आयोजन करने का उद्देश्य समाज की नारी शक्ति में जागरूकता पैदा करना है साथ ही ऐसे कार्यक्रमों आयोजन से छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को बचाये रखना तथा आने वाली पीढ़ी को जोड़ना भी है।
सदस्यों द्वारा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में भी चर्चा की गई जिसमें आने वाले नवरात्रि में दो दिनी गरबा उत्सव कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया।
तीज मिलन कार्यक्रम में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया गया था जिसमे गीत, संगीत, नृत्य, अंताक्षरी का समाज की महिलाओं ने भरपूर आनन्द लिया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैल गोस्वामी, राजेश्वरी गोस्वामी, सरस्वती गोस्वामी, शीला गोस्वामी, संगीता गोस्वामी, योगेश्वरी गोस्वामी, सुरेश गोस्वामी, तारिणी गोस्वामी, उर्वशी गोस्वामी, रश्मि गोस्वामी, सारिका गोस्वामी, अर्चना गोस्वामी, तनुजा गोस्वामी, कविता गोस्वामी, महेश्वरी गोस्वामी, शोभा गोस्वामी, श्रद्धा गोस्वामी, दिशा गोस्वामी, भूमिका गोस्वामी सहित समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
उक्ताशय की जानकारी गोस्वामी समाज की महिला प्रकोष्ठ की संयोजक सुधा गोस्वामी ने दी।