आरंग पेट्रोल पंप के अंदर खड़ी जेसीबी वाहन को चुराने वाले 02 अंतराज्यीय आरोपी गिरफ्तार…

आरंग पेट्रोल पंप के अंदर खड़ी जेसीबी वाहन को चुराने वाले 02 अंतराज्यीय आरोपी गिरफ्तार…

September 5, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 05 सितंबर 2022/ आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम रसनी स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी जेसीबी वाहन को चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए वाहन को जब्त किया है।

बता दें कि हरियाणा के ग्राम गौहपुर निवासी सरफराज खान अपनी जे.सी.बी. वाहन क्रमांक सीजी 07 बीआर 2474 को ग्राम रसनी स्थित चंद्राकर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में खड़ी किया था। जिसका समय-समय पर देख-रेख इसराईल खान निवासी आरंग करता था। 24 अगस्त को इसराईल खान ने सरफराज को सूचना दिया कि उसका जे.सी.बी. वाहन खड़ा किये स्थान पर नहीं था।

जिससे पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। तभी पुलिस को मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई कि जे.सी.बी. वाहन चोरी में शामिल 2 व्यक्तियों को आरंग के ग्राम तामासिवनी में देखा गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तामासिवनी जाकर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अब्दुल हक 33 वर्ष एवं जुनैद अहमद 35 वर्ष निवासी मेवात हरियाणा का होना बताया।

दोनों आरोपियों को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने साथी दिलशाद खान के साथ मिलकर जे.सी.बी. वाहन चोरी करना बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की जेसीबी वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं घटना में शामिल आरोपी दिलशाद खान फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।