गांवों में बने पानी टंकियों पर कांग्रेस कि प्रचार लेख को पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के नेतृत्व में कालिख पोतकर विरोध प्रदर्शन किया…

गांवों में बने पानी टंकियों पर कांग्रेस कि प्रचार लेख को पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के नेतृत्व में कालिख पोतकर विरोध प्रदर्शन किया…

September 2, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 02 सितंबर 2022/ पूर्व विधायक एवं भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपडा़ के नेतृत्व में आज भाजपा नेता व कार्यकर्ताओ ने महासमुंद जिले के विभिन्न ग्राम झालखम्हरिया , बोरियाझर , शेर गांव आदि शामिल है में पहुंचकर शासकीय संपत्ति का निजी स्वार्थ के लिए उपयोग करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त हर घर शुद्ध जल योजना ‘‘ जल जीवन ’’ मिशन के तहत बने शासकीय पानी टंकियो को अपनी योजना बताकर वाह वाही लूटने एवं जनता को भ्रमित करने वाले कांग्रेसी विधायक एवं संसदीय सचिव के विरूद्ध विरोध प्रदशर्न करते हुए। शहर से ग्रामीण क्षेत्रो में केन्द्र सरकार द्वारा ‘‘ जल जीवन मिशन ’’ के तहत निर्मीत पानी टंकियो में कांग्रेसी प्रचार लेख (श्लोगन) एवं चिन्ह बोर्ड पर कालिख पोतकर विरोध किया ।

साथ ही भाजपा द्वारा शासन प्रशासन को 2 माह की सूचना देने के पश्चात् भी पानी टंकियो पर बने लेख (श्लोगन) प्रचार बोर्ड को ना मिटायें जाने के विरोध में भाजपा नेताओ ने चेतावनी दी है कि, अति शीघ्र ही कलेक्टोरेट ( जल संसाधन बोर्ड अध्यक्ष कलेक्टर कार्यालय ) तथा पीएचई कार्यालय में भाजपा के प्रतीक चिन्ह कमल एवं श्लोगन पत्र लिखा जायेगां एवं अतिशीघ्र ही बचे हुए गाँव के पानी टंकियो में कांग्रेस के लेख को भी कालिख पोत का विरोध किया जायेगा।


कालिख पोतने के दौरान सांसद प्रतिनिधि मोहन साहू, शहर मण्डल कोषाध्यक्ष हनीष बग्गा, अ.ज जिलाध्यक्ष महेश चौहान, पार्षद महेन्द्र सिका, युवा मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष यशवंत साहू, मीडिया प्रभारी विक्की गुरूदत्ता , सुरेन्द्र दास महराज, टीकम देवांगन , लच्छल ध्रुव , वरिष्ठ कार्यकर्ता हृदय राम साहू, मोहन ध्रुव , दशमेश देवांगन , प्यारे निषाद, डोमन लाल साहू, भगवती निषाद , पोखन साहू, हेमप्रकाश ध्रुव, तरूण रगड़ा, रवि विश्वकर्मा, मेहुल ध्रुव, ओमप्रकाश , राजाराम साहू, हरेन्द्र साहू, ताराचंद साहू आदि उपस्थित थे।