
राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता के लिए बालिका हाॅकी टीम रवाना.. जिला पंचायत सदस्य ने दिखाई हरी झण्डी…
August 20, 2022
रिपोर्टर खिलेश साहू कि रिपोर्ट
धमतरी 20 अगस्त 2022/ जिले से राज्य स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्राम सलोनी (दरगहन)से जशपुर हेतु टीम रवाना हुआ। जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी की बालिका हाॅकी टीम के खिलाड़ियों को तिलक लगाकर कर उन्हें लड्डू खिलाकर रवानगी की। साथ ही खिलाड़ियों का हौसला बुलंद कर शुभकामनाएँ दी।

आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी संस्था से कुमारी हर्षिता साहू, मिताली नेताम, डोमेश्वरी साहू, गीतांजली साहू, तिजेश्वरी साहू, डिलेवरी निषाद, तेजस्वनी साहू, खुशी नेताम, दामिनी ध्रुव, देविका ध्रुव, झरना नेताम, दुर्गेश्वरी, रागनी दीवान, दिव्यानी ध्रुव, हिमांशी ध्रुव, धनेश्वरी ध्रुव का चयन हुआ है।
अनीता ध्रुव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमेशा खेल भाव से एवं अनुशासन में रहकर खेलने से मंजिल प्राप्त होती है। सभी खिलाड़ियों की तैयारी अच्छी है। सिर्फ जरूरत है कि प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का आपसी ताल-मेल बनी रहे। हमारे सभी खिलाड़ी हर तरह से तैयार है। बाकि हार-जीत को नजर अंदाज कर अच्छी खेल को ध्यान में रखकर खेलने पर सफलता जरूर मिलेगी। अनुशासन में रहकर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जिला धमतरी का नाम रौशन के साथ साथ हमरे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी का भी नाम रौशन करे यही हमारी शुभकामना हैं।




