भक्ति रस में सराबोर गोपियां ने बिखेरा उल्लास श्री कृष्ण जन्म उत्सव की निकली आकर्षक झांकी

भक्ति रस में सराबोर गोपियां ने बिखेरा उल्लास श्री कृष्ण जन्म उत्सव की निकली आकर्षक झांकी

August 20, 2022 0 By Central News Service


रायपुर 20 जुलाई नगर के ऐतिहासिक और प्राचीन जैतू साव मंदिर में देर रात भगवान श्री कृष्ण जन्म के पश्चात आज दोपहर 1:00 बजे महा आरती के बाद आकर्षक झांकी निकाली गई इस झांकी मैं शामिल गोपियों ने भक्ति और उल्लास में डूब कर जमकर आनंद और धार्मिक समागम का दृश्य प्रस्तुत किया वही आयोजन में मौजूद रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा राजे श्री महंत डॉक्टर राम सुंदर दास मंदिर के ट्रस्टी श्री अजय तिवारी सचिव श्री महेंद्र अग्रवाल श्री सुरेश शुक्ला एवं अन्य विशेष अतिथि गण की उपस्थिति रही आयोजन में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी लल्लू महाराज की इस शानदार भजन प्रस्तुति और झांकी के मनोरम दृश्य के साक्षी बनते हुए इस पूरे भक्ति मय रस और वातावरण का लाभ प्राप्त किया साथ ही मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में मौजूद भक्तजनों को मालपुआ और प्रसिद्ध पंजीरी का प्रसाद वितरित किया गया आपको बता दें की जैतू साव मठ मंदिर में कोरोना के 2 वर्ष बाद पहला भव्य आयोजन था जिसमें काफी संख्या में खास और आम भक्तों की विशेष उपस्थिति रही