जलकी के ग्रामीणों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात, सीसी रोड के साथ स्कूल भवन निर्माण की ओर कराया ध्यानाकर्षित

जलकी के ग्रामीणों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात, सीसी रोड के साथ स्कूल भवन निर्माण की ओर कराया ध्यानाकर्षित

August 20, 2022 0 By Central News Service



महासमुंद 20 अगस्त 2022/ ग्राम पंचायत जलकी के ग्रामीणों ने गांव में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया। जिसमें सीसी रोड के साथ ही स्कूल भवन निर्माण की मांग शामिल हैं। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने उचित पहल का आश्वासन दिया।


आज शनिवार को जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम ध्रुव, केशव चौधरी, रमेश चौधरी, राजेश साव, देवारचंद निषाद, लोमन सेन, प्रेमलाल ध्रुव, तुलसी चौधरी, ताराचंद चौधरी, लीलाधर ध्रुव, पीताम्बर पटेल, राजकुमार भतपहरी, हरिराम यादव, रामाधर दीवान, गिरधारी पटेल आदि ग्रामीण संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि ग्राम जलकी से कमारडेरा तक सीसी रोड की जरूरत है। सीसी रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा यहां सीसी रोड की दरकार है। इसी तरह प्राथमिक शाला जलकी में बच्चों के लिए भवन की जरूरत है। यहां भवन जर्जर स्थिति में है। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया।