
ग्राम पंचयात बोरसी में जल्द बनेगी महाविद्यालय, क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी..
August 6, 2022खिलेश साहू की रिपोर्ट
कुरुद 06 अगस्त 2022/ लंबे समय से क्षेत्र के ग्राम वासियों द्वारा मांग किए जा रहे थे, कि ग्राम पंचायत बोरसी विकासखंड मगरलोड में बच्चों की आगे की पढ़ाई के लिए नवीन महाविद्यालय प्रारंभ किए जावे जिसके लिए क्षेत्रीय विधायक जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को आवेदन मांग पत्र दिया गया था।

जिसके चलते दिनांक 05 अगस्त 2022 को ग्राम बोरसी तहसील मगरलोड में नवीन महाविद्यालय खोलने के लिए स्थल निरीक्षण हेतु जिले के अग्रणी शा.पी.जी महाविद्यालय धमतरी से ए.एस साहू द्वारा ग्राम बोरसी में महाविद्यालय के लिए स्थल निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम के मुख्य सड़क से लगे 25.50 एकड़ जमीन को चिन्हाकित किया गया एवं अन्य और सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों ने अपना सहमति प्रदान किए।

इस अवसर पर सरपंच जोहन राम ध्रुव ,श्रीमती दुर्गेश नंदिनी साहू जनपद सदस्य,सोहिल साहू ग्राम पटेल, राधेलाल सिन्हा,डमेश्वर सिन्हा, योगेश्वर सिन्हा, फुलेश साहू,संतोष सिन्हा, सोनसाय साहू,जोगेश्वर दास पुरुषोत्तम सभी ग्राम प्रमुख एवं ग्राम वासियों का उपस्थिति रहें।

