ग्राम पंचायत गोजी में रखवारी चबूतरा व कुटी का शुभारंभ..

ग्राम पंचायत गोजी में रखवारी चबूतरा व कुटी का शुभारंभ..

August 6, 2022 0 By Central News Service


खिलेश साहू की रिपोर्ट
कुरुद 06 अगस्त 2022/ जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोजी में ग्रामीण मद से गोजी के दोनों शरहद में रखवारी चबूतरा व रखवारी कुटी का निर्माण किया गया है जिनका आज ग्रामीण के पदाधिकारी व पंचायत पदाधिकारी के कर कमलों से शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य रुप से थानेश्वर तारक अधिवक्ता सरपंच ग्राम पंचायत गोजी ,उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू ,ग्रामीण अध्यक्ष डॉ बरातू साहू, उपाध्यक्ष बीशेलाल सचिव देव लाल पाल, पूर्व अध्यक्ष रामनाथ साहू, पूर्व अध्यक्ष तेजराम साहू, पूर्व उपसरपंच उमेश कुमार साहू, एकेन्द्र कुमार साहू रोजगार सहायक, लच्छंन साहू, टकेश साहू ,खिलावन साहू ,डोमार साहू विजय साहू, विज्ञान साहू बिशहत साहू, नागमणि ,गुलशन , पुनू राम।

थानेश्वर तारक अधिवक्ता का कहना है ग्राम पंचायत गोजी का यह अद्भुत पहल है ,जो कि ग्रामीणों के द्वारा रखवारी चबूतरा के साथ रखवारी कुटी का निर्माण किया गया है। साथ में पांच पांच व्यक्ति की पाली में रात में रखवाली व दिन में 5 व्यक्ति की रखवाली की जाती है। जिनसे गांव के फसलों की सुरक्षा के साथ में गांव की चोरी हारी या अन्य असामाजिक तत्वों के व्यक्ति का अनाधिकृत रूप से प्रवेश को रोका जाता है इससे फसलों की सुरक्षा के साथ-साथ गांव की सुरक्षा होता है सरपंच ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।।