भाजपा छत्तीसगढ़ राज्य कि तरक्की को पचा नही पा रहे है.. इसलिए महासमुंद भाजपा जिलाध्यक्ष अनर्गल बयान दे रहे है – सुरेश द्विवेदी
August 4, 2022महासमुंद 04 अगस्त 2022/ भाजपा जिलाध्यक्ष रुप कुमारी चौधरी के मेडिकल कॉलेज कि 100 सीटों कि मान्यता पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के खिलाफ दिए गए बयान पर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्षेत्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य कि तरक्की को भाजपा पचा नही पा रही है इसलिए अनर्गल बयान दे रहे हैं।
द्विवेदी जी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो नए 4 मेडिकल कॉलेज कि स्थापना कि वह प्रशंसनीय कार्य है। इसके अलावा महासमुंद मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों कि मान्यता पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने लगातार एनएमसी कि मेडिकल अससमेंट एवं रेटिंग बोर्ड से मिलकर 100 सीटों कि मान्यता के लिए आश्रय पत्र लिए। लेकिन भाजापाई उस समय अपने वातानुकूलित कमरों में बैठकर सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे थे।
कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष द्विवेदी जी ने आगे कहा कि श्रीमती जिला अध्यक्ष महोदया यह भुल रही है कि केन्द्र सरकार कि मंहगाई कि मार आज जनता के ऊपर जो हावी हुआ है उसमें कहने पर चुप्पी साध रखी है, जबकि आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सभी योजनाओं ने राज्य के लोगों का आय बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के भुमि अधिग्रहण किए। मेडिकल कॉलेज के लिए डाक्टरों कि टीम मुख्यमंत्री ने दुर्ग के चंदुलाल हॉस्पिटल से महासमुंद मेडिकल भेजें गए,तब जिला अध्यक्ष और सांसद कहां थे।
द्विवेदी जी ने कहा कि भाजपाई अपने नाकामी कि ठिकरा दुसरो पर फोड़ रहे है उन्हे राज्य एवं क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को पचा नही पा रही है। आज हर गांव कि सड़कें पक्की हो रही है, पीने के लिए शुद्ध पेयजल मिल रहा है. किसानों को सहकारी समिति में पर्याप्त खाद एवं बीज उपलब्ध हो रहा है। मनरेगा के तहत मजदूर भाइयों एवं बहनों को रोजगार का सुअवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत् स्लम बस्तियों में मुफ्त इलाज चल रहा है। इन सभी पर भाजपा जिलाध्यक्ष कि दृष्टि नहीं पड़ रही हैं। यहां तक कि राज्य के सभी योजनाओं को केंद्र सरकार ने भी तारीफ किए है। उसके बावजूद जिला अध्यक्ष अपनी राजनीति रोटी सेंकने में लगी हुई है।