छग में बेरोजगारी दर सबसे कम होना भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि- विभा साहू
August 4, 2022मोदी सरकार की गलत नीतियों से देश में बेरोजगारी बढ़ी
राजनांदगांव 04 अगस्त 2022/ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र की सक्रिय कांग्रेस नेत्री श्रीमती विभा साहू ने देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेरोजगारी दर सबसे कम 0.8 प्रतिशत होने को भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई के पात्र हैं। यह सब मुख्यमंत्री बघेल की दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है कि छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में पिछले 8 वर्षों में बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जो सरकार की नाकामी को उजागर करता है।
श्रीमती साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.8 % , देश में 6.9 फीसदी देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ एक बार फिर आगे है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह में राज्य की बेरोजगारी दर मात्र 0.8 प्रतिशत रही, जबकि देश की औसत बेरोजगारी दर 6.9 प्रतिशत दर्ज की गई है। इससे पहले मई माह में छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर 0.7 प्रतिशत थी, जबकि तब देश की बेरोजगारी दर 7.1 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
छग में लगातार खुल रहे रोजगार के अवसर
कांग्रेस नेत्री विभा साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि श्री बघेल के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लगातार रोजगार के अवसर के द्वार खुल रहे हैं। शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संतुलित करने तथा रोजगार के नये अवसरों का सृजन करने वाली योजनाओं पर भूपेश सरकार सर्वाधिक ध्यान दे रही है।
कांग्रेस सरकार बनने के तुरंत
बाद किसानों को कर्ज से मुक्ति तथा लंबित सिंचाई कर की माफी से योजना की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शिता निर्णय के कारण रोजगार तथा आय मूलक योजनाओं का लगातार विस्तार हुआ है। प्रदेश में रोजगार के नये अवसरों का सृजन हुआ है। गढ़बो नया छत्तीसगढ़ का विस्तार हो रहा है।
रमन सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी दर बढ़ी
प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव विभा साहू ने कहा कि पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार के दौरान वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में 22.3 प्रतिशत बेरोजगारी की दर थी। भाजपा ने 15 साल तक शासन किया और उन्हीं के कार्यकाल में बेरोजगारी की दर में लगातार इजाफा हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी की दर 6.9 प्रतिशत है। श्री मोदी ने कहा था कि प्रतिवर्ष ढाई करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा, जो सिर्फ सफेद झूठ साबित हुआ। मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेलवर साबित हुई है। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।