संगठन चुनाव पर महासमुंद कांग्रेस का बैठक संपन्न…कांग्रेसियों ने पार्टी की रीति नीति के अनुसार पार्टी के चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए संकल्प लिया..

संगठन चुनाव पर महासमुंद कांग्रेस का बैठक संपन्न…कांग्रेसियों ने पार्टी की रीति नीति के अनुसार पार्टी के चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए संकल्प लिया..

July 16, 2022 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 16 जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार 2022 से 27 संगठन चुनाव के संदर्भ में जिला निर्वाचन अधिकारी जयकरण वर्मा जी के आतिथ्य में जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद अध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर के द्वारा बैठक आहूत की गई, जिसमें खल्लारी विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव एवं सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद व पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर के विशेष उपस्थिति में तेरह ब्लॉक अध्यक्षों के साथ साथ ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी एवं महासमुंद जिला के वरिष्ठ कांग्रेसीजन तथा सेक्टर,जोन,बूथ के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए संगठन के चुनाव की प्रक्रिया के संदर्भ में गहन विचार विमर्श हुआ।


जिसमें अध्यक्षीय भाषण डॉ.रश्मि चंद्राकर ने दी तथा महासमुंद के चारों विधानसभा में होने वाले चुनावी गतिविधियों एवं संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया गया पूरे महासमुंद जिला में सदस्यता अभियान में छत्तीसगढ़ में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित की एवं महासमुंद के कार्यकर्ताओं के द्वारा हर गतिविधियों में जो कार्य किया जाता है। जिसके कारण आज छत्तीसगढ़ में महासमुंद की एक अलग पहचान बन चुकी है उसके लिए भी आभार व्यक्त करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित की।


विधायक द्वारकाधीश यादव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की कार्यकर्ता से ही संगठन वा पार्टी का शक्ति होता है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के समक्ष पहुंचकर आम जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करता है मा.विधायक किस्मत लाल नंद जी ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं के द्वारा की जा रही जी तोड़ मेहनत का बखान करते हुए कहा कि अगली बार कहीं ऐसा ना हो की विपक्षी पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य में शून्य में पहुंच जाए।


अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी जयकरण वर्मा ने संगठन चुनाव के महत्व एवं संगठन के द्वारा किस तरीके से कार्य किया जाना है उसकी जानकारी ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी तथा अध्यक्षों के साथ साथ कांग्रेस भवन में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को बताया गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक कार्यकर्ताओं का संगठन है जिसने गुलाम भारत देश को आजाद कराने के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया तब कहीं जाकर यह स्वतंत्रता हमें मिला है। कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा जो देश की आजादी में अपनी उंगली भी नहीं कटाई वह आज राष्ट्र भक्ति की बात करने लगे हैं जो अंग्रेजों के साथ मिलकर देश को गुलाम बनाये रखने में लगे हुए थे। वे आज फर्जी राष्ट्रवाद का चोला पहनकर देश के जनता की भावनाओं से खेल रहा है कांग्रेस भवन में उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने पार्टी की रीति नीति के अनुसार पार्टी के चुनाव को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए संकल्प लिया।

जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी जयकरण वर्मा के साथ ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी घनश्याम राजू तिवारी,हेमंत दुबे,राजेश चौबे,रेहान खान,दीपक पांडे,मुद्रिका राय,नितिन ठाकुर,अशरफ खान,प्रवीण धुरंधर,चंद्रशेखर चौधरी,किरण पंडा,नरेश अग्रवाल,द्वारिका देवांगन द्वारा अपने-अपने ब्लॉक अध्यक्ष के साथ बैठकर संगठन के चुनाव के बारे में विचार विमर्श किए जिसमें शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ढेलू निषाद,खिलावन साहू,रवि निषाद,विजय साहू,बलराम भाई,पुष्पेंद्र पटेल,भूपेंद्र ठाकुर,रामनारायण आदित्य,रवि शंकर कश्यप,संतोष पटेल,जितेंद्र सीदार, बलराम भोई इन सभी अध्यक्ष गणों के द्वारा उपस्थित रहें।

चुनाव प्रभारियों से उचित मार्गदर्शन प्राप्त किए तथा 15 जुलाई सरायपाली विधानसभा,16 बसना विधानसभा,17 जुलाई बागबाहरा कोमाखान पिथौरा एवं 19 जुलाई महासमुंद पटेवा ने संगठन चुनावी कार्यक्रम आयोजन किया गया है।


उक्त कार्यक्रम में जिला प्रभारी जय करण जी वर्मा,विधायक एवं संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव,विधायक किस्मत लाल नंद,जिलाध्यक्ष डॉ.रश्मि चंद्राकर,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ढेलु निषाद,खिलावन साहू,पुष्पेंद्र पटेल,विजय साहू,रामनारायण आदित्य,रवि निषाद,भूपेंद्र ठाकुर,रवि कश्यप,संतोष पटेल,जितेंद्र सीदार, सेवनलाल चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर,अरुण चंद्राकर,जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,लक्ष्मण पटेल,हीरा बंजारे,सोमेश दवे, गौरव चंद्राकर,सुरेश द्विवेदी,प्रवीण चंद्राकर,तुलसी साहू,प्रदीप चंद्राकर,मिंदर चावला,जीवन यादव,छन्नू साहू,हुलास गिरी गोस्वामी,हर्षित चंद्राकर,सुनील शर्मा,राधेलाल सिन्हा,मदन भारती,मोती साहू,लीलू साहू,सचिन गायकवाड,राजू साहू,किशन देवांगन,गोविंद साहू,नारायण नामदेव,संतोष धीवर,महिपाल सिंह, राहुल चतुर्वेदी,इश्तियाक खैरानी,मनजीत सिंह सलूजा,विजय साव,अंकित बागबाहरा,वीरेंद्र चंद्राकर,पूरन पटेल, घसिया सिदार,फूल सिंग ध्रुव,श्रवण कुमार पटेल,सतीश कनोजे,बसंत चंद्राकर,कपिल साहू,राजेश सोनी,हर्ष शर्मा,सुरेश पटेल , राम मानिकपुरी, प्रहलाद साहू,आशीष साहू,सुरेंद्र वैष्णव,सतीश भोई,बसंता ठाकुर,सविता गोस्वामी,कोमल महानंद,लीला कांत पटेल,पुनीत राम चौहान,प्रीतम चतुर्वेदी,जब्बर चंद्राकर,जितेंद्र साहू,सविता गोस्वामी,सेवती ध्रुव, विष्णु महानंद,हीतेश साहू,डॉ हेमंत कौशिक,चमनलाल ध्रुव,लोकेश उईके, ओम भस्में, राजू दीवान,विक्की यादव, दारा साहू,डॉ.संतोष साहू,हेमंत डडसेना,मायाराम टंडन,अमन चंद्राकर,जय पवार,राजेंद्र कौशिक,नीलकंठ यादव,सत्य नंद भोई, क्षेमानिधि साहू,रतन बंजारे,परमानंद नायक,जयंत चौधरी,डॉ दिलीप,राजू यादव एल्डरमैन अनवर हुसैन,सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,इदरीश मो.सरपंच ब्रिजेन बंजारे,ममता चंद्राकर,भूमिका ध्रुव, तिरीथ कुमारी मानिकपुरी,विनोद युगार,जसबीर सिंह ढिल्लों,हार्दिक सोना,हरदेव सिंह ढिल्लों,संजय प्रधान,जयप्रकाश पटेल,विजय शंकर नायक,खिलावन सिंग ध्रुव,शेखर चंद्राकर, इत्यादि कांग्रेस जनों ने संगठन के चुनावी प्रक्रिया में भाग लेते हुए अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने किया।