पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी गैस कि बढ़ती दाम पर केन्द्र सरकार जिम्मेदार- डॉ. रश्मि चंद्राकार

पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी गैस कि बढ़ती दाम पर केन्द्र सरकार जिम्मेदार- डॉ. रश्मि चंद्राकार

July 16, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 16 जुलाई 2022/ कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि रुपए का मूल्य इतना कम हो गया है कि वह अब 80 रुपए प्रति डॉलर के करीब पहुंच गया है। ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

यह इतना नीचे कभी नहीं गिरा जितना पीएम मोदी के कार्यकाल में गिरा।डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 रुपये के अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये से अधिक तथा एलपीजी के दाम 1000 रुपये से अधिक करने का लक्ष्य हासिल कर चुके हैं. अब रुपये के 100 की तरफ बढ़ने की बारी है. रुपये की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के बाद 1 डॉलर की कीमत पहली बार 80 रुपये के हो गई है पार, यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए है चिंताजनक स्थिति, यह दिखाता है कि मोदी सरकार के पास अर्थव्यवस्था को 60 रुपये होने पर सवाल पूछने वाले आज कहां चले गए?’